राज्य

मेसाकी छापरी में बाढ़ की स्थिति गंभीर, लोगों ने की सहायता की अपील

जोनाईः अरुणाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से और सियांग नदी के बढ़ते हुए जलस्तर से धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के लाली व सियांग नदी और सहायक नदियों के जलस्तर बढ जाने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिससे मेसाकी छापरी, मेसाकी आनो छापरी, मेसाकी राभा, मेसाकी बोडो, लामाजान […]

जोनाईः अरुणाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से और सियांग नदी के बढ़ते हुए जलस्तर से धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के लाली व सियांग नदी और सहायक नदियों के जलस्तर बढ जाने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिससे मेसाकी छापरी, मेसाकी आनो छापरी, मेसाकी राभा, मेसाकी बोडो, लामाजान , जौघुली बोडो, जौघुली मिशिंग, कांकंन छापरी, सीताराम छापरी, नंबर तीन मिरी, नंबर तीन वर्मन, रामसिंह राभा, रामसिंह ग्वाला, मोहनामुख ग्वाला, मोहनामुख बोडो, कांछी टुकुरा, बोरिया छापरी, सुत्रधर, नंबर वर्मन, मुकुली पथार, मिलनपुर, रामेए-रामेए, सिंहापुर, जेतीपुर, कयलाली आदि सहित कई गांव जलमग्न हो गये है।  

इस बाढ प्रभावित क्षेत्र में हजारों लोग चपेट में आ गये है। इस अंचल के सैकड़ों परिवारों के घरो में पानी घुस जाने से लोग बेघर होने को मजबुर हो गये हैं। वही स्थानीय लोगो का कहना हैं कि इस बाढ़ के कारण, खेत-खलिहानो में लगाये गये फसल भी पानी में डूब गये हैं। बाढ के दिनों में यातायात के लिये यहां के लोगों को नाव ही एकमात्र सहारा है। बाढ़ के बाद इस अंचल के लोगों के यातायात के लिये मार्ग की दिशा  नदियां ही तय करती हैं।

Comment here