राज्य

जोनाई विधानसभा के मतदाताओं की प्रारुप तालिका जारी, कुल मतदाताओं की संख्या 311972

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के महकमाधिपति कार्यालय के प्रांगण में आज एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज एक नवंबर को 114 नंबर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में वोटर तालिका प्रारुप प्रकाशित किया गया। उल्लेखनीय है कि जोनाई विधानसभा क्षेत्र में कुल 352 मतदान केन्द्र और […]

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के महकमाधिपति कार्यालय के प्रांगण में आज एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज एक नवंबर को 114 नंबर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में वोटर तालिका प्रारुप प्रकाशित किया गया। उल्लेखनीय है कि जोनाई विधानसभा क्षेत्र में कुल 352 मतदान केन्द्र और कुल मतदाताओं की संख्या 311972 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या  158348 और महिला मतदाताओं की संख्या 153624 है।

महकमाधिपति कार्यालय में प्रदीप कुमार द्विवेदी, सार्किल आफिसर ऋतु पल्लव बरुवा , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अधिकारी नयन मणि दत्त, उच्च वर्ग सहायक उदय बोडो, कांग्रेस, भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय विभिन्न समाचार पत्रों व चैनल के संवाददाता उपस्थित थे। महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने स्थानीय संवाददाताओं को बताया कि हर मतदान केन्द्र पर मौजूदा वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पहली नवम्बर से उपलब्ध करवाया जाएगा, सम्बंधित वोटर उस वोटर लिस्ट में अपना नाम व अन्य ब्यौरा देख सकते हैं, अगर उन्हें कोई आपत्ति है या उनका कोई दावा है तो वह अपनी आपत्ति व दावा पहली नवम्बर से तीस नवम्बर के बीच कर सकते हैं।महकमाधिपति  प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस एक महीने के दौरान हर मतदान केन्द्र पर बूथ लेबलआफिसर हर हाल में मौजूद रहेंगे और वहां पहुँचने वाले वोटरों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

आगामी पांच जनवरी को संशोधित वोटर लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। साथ ही महकमाधिपति ने कहा कि अगर आपके परिवार में कोई युवा सदस्य आगामी पहली जनवरी को 18 साल की उम्र पूरी कर रहा है या अब तक कर चुका है और वोटर लिस्ट में उसका नाम नहीं है तो तैयार रहिये। आवास और आयु का प्रमाण पत्र सहेज कर रख लीजिये। आगामी पहली नवम्बर से बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन करेंगे। आप बीएलओ के माध्यम से  में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं। यही नहीं अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम सही-सही अंकित नहीं है अथवा उम्र व अन्य ब्यौरे में कोई गड़बड़ी है तो उसे भी संशोधित करवा सकते हैं। साथ ही परिवार के मृत या अन्यत्र स्थानांतरित वोटर का नाम लिस्ट से कटवा भी सकते हैं। 

Comment here