राज्य

संदिग्ध लोगों द्वारा अधिगृहित जमीन को खाली कराये सरकारः KRSS

लखीमपुरः शहर के मध्य से जानेवाली सोमदीरी, गरियाजान हाईजान नदी के दोनों किनारे की जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा (अतिक्रमण) जमाये जाने पर कोच राजबंशी संग्राम समिति ने अपनी तीब्र प्रतिक्रिया व्यक्त करने के साथ ही जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्या मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा को एक ज्ञापन भेजकर दखल की गई […]

लखीमपुरः शहर के मध्य से जानेवाली सोमदीरी, गरियाजान हाईजान नदी के दोनों किनारे की जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा (अतिक्रमण) जमाये जाने पर कोच राजबंशी संग्राम समिति ने अपनी तीब्र प्रतिक्रिया व्यक्त करने के साथ ही जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्या मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा को एक ज्ञापन भेजकर दखल की गई जमीन को मुक्त किये जाने की मांग की है !आज संस्था की केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष रूप ज्योति दत्त के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल ने जिला उपायुक्त से मुलाकात कर मुख्य मंत्री को लिखे गए ज्ञापन को सौपा !

दत्त ने मुख्य मंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि विगत कुछ वर्षों में राज्य के अन्य जिलों की तरह लखीमपुर जिले में भी संदिग्ध बहिरागत स्थानीय लोगों से बच कर वनांचल, नदी के किनारे की भूमि, सत्र आदि की जमीन पर कब्ज़ा जमा कर प्राकृतिक संतुलन को विनष्ट करने के साथ ही असामाजिक कार्यकलापों मेंउनको लिप्त होते देखा जाता है। इसके चलते पिछले कुछ वर्षों में लखीमपुर जिले में भी जन संख्या में वृद्धि हुई है। उत्तर लखीमपुर अगर के बीच से गुजरनेवाली सोमदीरी नदी ,गरियाजान हाईजान (उपनदी) के दोनों तरफ कुछ संदिग्ध बहिरागत लोगों ने भूमि का अतिक्रमण कर लिया है। दिन ब दिन नदी की चौराई कम होती जा रही है। नगर के प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका ऐडा करने वाली इन दोनों उपनदियों पर पक्का पुल बना कर और नदी के किनारे की जमीन अधिगृहित कर जल की धरा को प्रवाहित होने में बाधा दिया जाना चिंता का विषय है।

जमीन पर कब्ज़ा जमाये गए अंचलों में जूया शराब तीर खेल आदि असामाजिक कार्य कलापों के विषय में सभी को जानकारी है। इस अंचलों में रहने वाले अधिकांश लोगों का बरपेटा ,धुबुरी आदि में घर व जमीन होने की चर्चा है। दत्त ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्य मंत्री से अधिगृहित की गई भूमि को खली कराने की दिशा में त्वरित कदम उठाये जाने की मांग की है। यदि उनकी मांगो को पूरी नहीं की गई तो संस्था गणतान्त्रिक तरीके से आन्दोलन करने के लिए विवश होगी। प्रतिनिधि दल में दत्त के साथ जानेवालों में लखीमपुर जिला समिति के भार प्राप्त सभापति विकाश दत्त, उप सभापति हेमंत कोच व् मिंटू बरा, सचिव नितुल सैकिया सह सचिव राजा दत्त व फटिक सैकिया और सलाहकार बाबुल दत्त साथ थे।

Comment here