लखीमपुरः लखीमपुर हरिजन मजदूर यूनियन द्वारा आज एक विशेष सभा का आयोजन शहर के मध्य स्थित हरिजन कॉलोनी के काली मंदिर के प्रांगण में किया गया। दिन के 12.30 बजे से सम्पन्न सभा में मजदूर यूनियन के सभापति नंद लाल बासफोर की अध्यक्षता में आयोजित सभा के उद्देष्य की चर्चा की संस्था के सचिव मुन्ना बासफोर ने। कोच राजबंशी समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष सभा मे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
उन्होंने अपने भाषण में मजदूर यूनियन की नीति, आदर्श,लक्ष्य तथा उद्देश्य के विषय मे विस्तृत व्याख्या की साथ ही हरिजनों के प्राप्य अधिकारों को प्राप्त करने के लिए एक होकर आगे बढ़ने की सलाह दीं। शिक्षा,स्वास्थ्य,बेकारी, आदि की समस्या सांगठनिक पहलू, पूंजी संग्रह, भूमि समस्या, स्थायी गृह समस्या के समाधान सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने के उपरांत प्रस्ताव लिए गए। समाजकर्मी प्यारे लाल सहित कई अन्य व्यक्ति उपस्थित थे जिसमें पार्बती बासफोर, राजेन्द्र बासफोर ने वक्तव्य दिया।
सभा के प्रारंभ में कोविड-19 से संक्रमित होकर मरने वाले सभी ज्ञात अज्ञात मृतकों की आत्मा की शांति व सद्गति की कामना कर मौन प्रार्थना की गई। अन्त में सभापति के मंतव्य के और जातीय संगीत के साथ ही सभा की समाप्ति हुई।
Comment here
You must be logged in to post a comment.