लखीमपुर (असम): मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर शाखा और स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से पिछले 65 दिनों से चल रहे टीकाकरण शिविर में आज श्री श्री सीतारामजी ठाकुरबाड़ी प्रांगण मे असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने आकस्मिक दौरा किया। शाखा अध्यक्ष अनुराग चाण्डक ने स्वास्थ्य मंत्री को फुलाम गमछे से सम्मानित किया। शाखा सचिव आरव लखोटिया ने स्वास्थ्य मंत्री को पूरे शिविर की जानकारी देते हुए यह बताया कि अब तक कुल 17,300 से अधिक लोगों को टीका लगवाया जा चुका है और शिविर को अगले कुछ दिनों तक जारी रखा जाएगा। यह सुनकर माननीय मंत्री महन्त ने मंच के सभी कार्यकर्ताओं की भरपूर तारीफ की और उन्होंने कहा कि युवा मंच द्वारा किये गए इस नेक कार्य से सरकार को काफी सहयोग प्रदान हुआ है जिसके लिए वह तहे दिल से सभी युवा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि शिविर को चलाने हेतू किसी प्रकार का सहयोग चाहिए तो वे मंच के साथ हैं। इस दौरे के दौरान शाखा अध्यक्ष, सचिव के अलावा युवा मंच के पूर्वाध्यक्ष सुशील शर्मा, उपाध्यक्ष जगदीश हेडा, साधारण सदस्य राज कुमार शर्मा, गोविंद लखोटिया, अनूप चाण्डक भी उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.