राज्य

कोविड टीकाकरण का विशाल अभियान 17 सितम्बर को

लखीमपुरः असम के अन्य जिलों की तरह लखीमपुर जिले में भी आगामी 17 सितम्बर को कोविड टीकाकरण का विशाल अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दिन जिले के 27,000 (सत्ताईस हजार) से भी अधिक लोगों को टीका लगाई जाएगी। इसके लिए एक सौ से अधिक टीकाकरण केन्द्रों को तैयार रखा गया है […]

लखीमपुरः असम के अन्य जिलों की तरह लखीमपुर जिले में भी आगामी 17 सितम्बर को कोविड टीकाकरण का विशाल अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दिन जिले के 27,000 (सत्ताईस हजार) से भी अधिक लोगों को टीका लगाई जाएगी। इसके लिए एक सौ से अधिक टीकाकरण केन्द्रों को तैयार रखा गया है 18 साल से अधिक आयु के जिन लोगों ने अभी तक वेक्सिन नहीं ली है उनलोगों का जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने 17 सितम्बर को वेक्सिन लेने का आह्वान किया है। जिन लोगों ने 23 जून के पूर्व कोविशिल्ड की प्रथम डोज ली है वे लोग उस दिन वेक्सिन ले सकेंगे। इसके अलावा जिन लोगों को कोवेक्सिन की पहली डोज लिए हुए 28 दिन बीत चुके हैं वे लोग भी उस दिन वेक्सिन ले सकेंगे। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने जिले के आम लोगों से अनुरोध किया है कि वे कोविड 19 महामारी से स्वयं के साथ साथ समाज की सुरक्षा के लिए सभी नियमों व दिशा निर्देशों का इमानदारी से पालन करते हुए टीकाकरण के इस अभियान को सफल बनाने के कार्य में प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Comment here