
जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में असम छात्र संघ की बाहिर जोनाई आंचलिक समिति के अध्यक्ष मेदिनी दलै ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जोनाई महकमा की भौगोलिक रक्षा-कवच प्रदान करने वाला पोबा संरक्षित वनांचल को राष्ट्रीय अभयारण्य के रुप में घोषणा करके सुरक्षा प्रदान करने की बार बार मांग किया जा रहा है। लेकिन सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।
जिससे एक तरफ बाढ़ व भु-कटाव दूसरी ओर अवैध काठ व्यवसायी के उपद्रव से इस वनांचल के मुल्यवान और औषधीय युक्त पेड़ों की अंधाधुध कटाई कर वनांचल को ध्वंस किया जा रहा है। वनविभाग के कर्मचारी अवैध व्यवसायियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के बजाय व्यवसायियों को सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही पोबा वनांचल के तीन माइल घाट में बहुत मुल्यवान पेड़ों की अवैद्य कटाई करने का आरोप लगाया गया है।
वहीं मेदिनी दलै ने आरोप लगाते पोबा वनांचल में तैनात कर्मचारियों के नाक के नीचे लगातार अवैद्य पेड़ों की कटाई किया जा रहा है।
वन विभाग के कर्मचारी अवैद्य कटाई को रोकने में पुरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं। साथ ही अध्यक्ष मेदिनी दलै ने वनांचल की अवैध कटाई की धांधली में शामिल दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के साथ ही जोनाई के पोबा वनांचल को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

Comment here
You must be logged in to post a comment.