राज्य

सिसिबर गांव विकास खण्ड में 15 से अधिक गांव जलमग्न, कई स्थानों से टूटा संपर्क मार्ग

जोनाईः असम और अरुणाचल प्रदेश की ऊपरी हिस्से में कई दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश से पहाड़ी नदियां पुरी उफान पर है। असम के धेमाजी जिले के सिसीबर गांव विकास खण्ड कार्यालय के अंतर्गत सिलापथार शहर के सिलासूती, और मुक्तियार ग्राम पंचायत के अधीन 15 से अधिक गांव पिछले दो दिनों से जलमग्न […]

जोनाईः असम और अरुणाचल प्रदेश की ऊपरी हिस्से में कई दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश से पहाड़ी नदियां पुरी उफान पर है। असम के धेमाजी जिले के सिसीबर गांव विकास खण्ड कार्यालय के अंतर्गत सिलापथार शहर के सिलासूती, और मुक्तियार ग्राम पंचायत के अधीन 15 से अधिक गांव पिछले दो दिनों से जलमग्न हैं।

सिलासूती नदी के भयानक बाढ़ की वजह से सिलासूती ब्रह्मपुर गांव नदी में तब्दील हो गई। नदी के बाढ़ के पानी ने ब्रह्मपुर, सिलासुती, बृजबारी, जीपू, घाघरा आदि गांवों के कृषि भूमि सहित 100 से अधिक घरों में पानी भर गया। सिलासूती-बृजबाड़ी लोक निर्माण विभाग की सड़क करीब 200 मीटर टूट गई है।  

दूसरी ओर मुक्तियार ग्राम पंचायत के निचले हिस्से में दिमऊ, घाघरा और सिलासूती तीन नदियों के उफनती पानी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 515 से नामचुक होते हुए भैरवपुर होकर काकुबारी जाने वाले लोक निर्माण विभाग की सड़क मार्ग से ऊपर पानी बहने से 3 स्थानों में गड्ढे हो गये है। जिस कारण सात से ज्यादा गांवो की लोगों का सम्पर्क टूट गया है। जिसमें कदमतला, गौरांगपुर, महारानी पुर, मानिकपुर, एक नम्बर काकुबारी बुकाबिल, दो नम्बर काकुबारी, करेंट बस्ती से सम्पर्क टूटने के कारण लोगों को अतिआवश्यक के कार्य के लिये सोनालीपुर होकर सिलापथार नगर तक यातायात करना पड़ रहा हैं। 

बाढ़ के कारण इलाके के लोगों को अपने मवेशीयों के साथ रात बाहर गुजरनी पड़ रही है।

Comment here