राज्य

विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग कर सकेंगे बैलेट पेपर से मतदान

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में जिला की अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति तथा जिला निर्वाचन अधिकारी जिमली सईकिया काकोती ने महकमाधिपति कार्यालय में आज एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी जिमली सईकिया काकोती ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने पहली बार […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में जिला की अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति तथा जिला निर्वाचन अधिकारी जिमली सईकिया काकोती ने महकमाधिपति कार्यालय में आज एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी जिमली सईकिया काकोती ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने पहली बार पहल करते हुए वरिष्ठ नागरिकों, कोविड-19 के मरीजों और दिव्यांग लोगों को पोस्टल बैलेट पेपर के जरिए मतदान करने कि सुविधा उपल्बध करा रहा हैं। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, कोविड-19 मरीजों और दिव्यांग लोगो से चुनाव के दौरान बैलेट पेपर से मतदान करने की अपील भी की।

80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ, दिव्यांग,  कोविड के मरीजों, अनिवार्य सेवा में तैनात अधिकारी और कर्मचारी और पत्रकारों को अपने-अपने अंचल के बीएलओ व संबंधित अधिकारी से सम्पर्क कर पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान के लिये आवेदन करने को कहा। साथ ही उन्होने कहा कि विद्युत विभाग, भारत संचार निगम लिमिटेड विभाग, स्वास्थ्य सेवा विभाग, ट्रैफिक पुलिस, अग्नि शमन विभाग, परिवहन विभाग, एसटीसी की दुरगामी सेवा, रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी तथा मीडियाकर्मियों सहित कुल 11 विभागों के इस अतिआवश्यक सेवा की श्रेणी में रखा गया है। 

पोस्टल बैलेट पेपर के लिये आवेदन करने वाले लोगों को निर्वाचन कार्यालय के तरफ से घर पर ही नियमानुसार मतदान करने की व्यवस्था की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पोस्टल बैलेट पेपर हेतु आवेदन करने वाले मतदाता मतदान केन्द्र पर मतदान नहीं कर सकेंगे। महकमा में आगामी 6 मार्च तक बीएलओ अधिकारियों के पास पोस्टल बैलेट पेपर हेतु आवेदन किया जा सकता है। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए महकमा चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौविक भुंया और कार्यवाही दण्डाधीश प्रीतम कुमार दास से सम्पर्क कर सकते हैं।

Comment here