राज्य

जोनाई में आत्मसहायक गुट का वाणिज्य मेला और महिला समारोह का उदघाटन

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के अन्तर्गत मिसिंग कृष्टि केबांग भवन के प्रांगण में शुक्रवार से सात दिवसीय असमी वाणिज्य मेला और महिला समारोह का आयोजन शुरू हो गया है। इस अवसर पर सुबह आठ बजे सामुहिक सफाई अभियान, साढ़े नौ बजे पोहर मण्डल प्रर्याय  संगठन के अध्यक्ष कौशल्या गोहांई के द्वारा झंडा फहराया […]

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के अन्तर्गत मिसिंग कृष्टि केबांग भवन के प्रांगण में शुक्रवार से सात दिवसीय असमी वाणिज्य मेला और महिला समारोह का आयोजन शुरू हो गया है। इस अवसर पर सुबह आठ बजे सामुहिक सफाई अभियान, साढ़े नौ बजे पोहर मण्डल प्रर्याय  संगठन के अध्यक्ष कौशल्या गोहांई के द्वारा झंडा फहराया गया। असम राज्यिक ग्रामीण जीविका अभियान, पोहर मण्डल प्रर्याय के नेतृत्व में और नावार्ड के वित्तिय सहायता से 5 से 11 नवंबर तक असमी वाणिज्य मेला और महिला समारोह में कुल 24 आत्मसहायक गुटों ने हिस्सा लिया  है। 

असमी वाणिज्य मेला और महिला समारोह का उद्घाटन धेमाजी जिले के उपायुक्त पी विजय भास्कर रेड्डी ने किया। इस अवसर पर महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी, नावार्ड के लखीमपुर के जिला उन्नयन प्रबंधक अस्लान रंजन तामुली, धेमाजी के एलडीएम रिंकुमणि दास, आरएससीटीआई पद्मेश्वर पाइत, चिरंजित पेगु, मुरकंगसेलेक ब्लाक बीएम एमयू मन्टेस्कु दलै, सपोनज्योति गोहांई और स्नेही पेगु उपस्थित थे। वाणिज्य मेला में  महिला आत्मसहायक गुटों के विभिन्न समाग्री को अपने घर में तैयार कर भाग लेने पर जिला उपायुक्त ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी। 

साथ ही जिला उपायुक्त ने महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए समाग्री को बेचने के आनलाइन   तरीके के बारे में बताया। फिल्पकार्ड, अमेजन, स्नैपडील जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रशन कर सामग्री को राष्ट्रीय बाजार में बिक्री करने के लिए आने वाले दिनों में जोनाई महकमा प्रशासन एक वर्कशॉप आयोजित करेगी।

Comment here