जोनाई: राज्य के अन्य भागों के साथ ही धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में भी आज अखिल ताई आहोम छात्र संघ की जोनाई आंचलिक समिति के तत्वावधान में लाचित दिवस के अवसर पर वीर लाचित बरफुकन की मुर्ति का उदघाटन जोनाई गांधी मैदान के समीप नवनिर्मित चाउ सेंग रेन में किया गया। ताई आहोम छात्र संघ की जोनाई समिति के अध्यक्ष राजीव गोगोई , सचिव विनोद बरुवा , आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेश कुम्बांग ,कार्यकारी अध्यक्ष नवीन गोगोई ,उपाध्यक्ष हिरा बरगोहांई , साधारण सचिव दिपक बरगोहांई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर सुबह सफाई अभियान और झंडा फहराया गया ।
विनोद बरुवा के द्वारा मैदाम तर्पण किया गया। साढ़े दस बजे जोनाई फुरलुंग संघ के द्वारा मांगलिक कार्य क्रम किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर ताई आहोम उन्नयन परिषद के अध्यक्ष व अखिल ताई आहोम छात्र संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष लिटुल बरगोहांई और मिसिंग स्वायत्तशासी परिषद के कार्यवाही सदस्य नरेश कुम्बांग के द्वारा दिन के ग्यारह बजे वीर लाचित बरफुकन के मुर्ति का उदघाटन किया गया। इसके बाद खुली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें धेमाजी जिले के अतिरिक्त उपायुक्त और जोनाई महकमा के प्रभारी महकमाधिपति उत्पल दलै , महकमा चक्राधिकारी ऋतु पल्लव बरुवा , कार्यवाही दण्डाधीश प्रीतम कुमार दास , जोनाई सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नेत्र कमल सैकिया , मुरकंगसेलेक महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ सुखलता फुकन गोगोई ,टीएमपीके के केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राज कुमार मोरांग , अवकाश प्राप्त शिक्षक नवीन गोगोई , घनकांत बुढागोहांई ,जोनाराम गोगोई, स्वर्ण लता गोगोई , लिलेश्वरी फुकन ,अवकाश प्राप्त सैनिक भवकांत गोगोई , अवकाश प्राप्त कारागार अधिकारी देव गोगोई आदि लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें सभी भाषा -भाषी धर्मावलंबी लोगों ने हिस्सा लिया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.