राज्य

जोनाई महकमा में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

जोनाईः देश के अन्य भागों के साथ ही धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में भी महकमा प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित  75वाँ स्वतंत्रता दिवस स्थानीय गांधी मैदान में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।  जहां पर राष्ट्रीय ध्वज महकमा के नवनियुक्त महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी (आईएएस) ने फहराया। महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने परेड कि अभिवादन […]

जोनाईः देश के अन्य भागों के साथ ही धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में भी महकमा प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित  75वाँ स्वतंत्रता दिवस स्थानीय गांधी मैदान में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। 
जहां पर राष्ट्रीय ध्वज महकमा के नवनियुक्त महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी (आईएएस) ने फहराया। महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने परेड कि अभिवादन ग्रहण किया और सलामी ली। महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। साथ ही महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने अपने भाषण में सरकार के द्वारा चलाये विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि इस बार कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर सीमित लोगों की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस समारोह का पालन किया गया। इस अवसर पर रायेंग मिलेट्री केम्प के सिखलाईट रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर( सीओ) कर्नल राहुल प्रताप सिंह (सेवा मेडल), महकमा के न्यायिक दंडाधिकारी सलमा अजीज, महकमा चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर, महकमा के सार्किल आफिसर ऋतु पल्लव बरुवा, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व सहकारी आयुक्त प्रीतम कुमार दास, सहकारी आयुक्त नयनमणि दत्त, महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास, कोषागार अधिकारी धुव्र ज्योति सुतिया, मुरकंगसेलेक विकास प्रखण्ड अधिकारी ईश्वर प्रसन्न सुतिया, महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान आदि सहित महकमे के विभिन्न विभागों के शीर्ष क्रम के अधिकारी, विभिन्न विद्यालय तथा महाविद्यालय के प्रमुख और व्यवसायी संगठन के पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक सिद्धार्थ उपाध्याय, महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान, जोनाई गांव पंचायत के अध्यक्ष जयंत बोरी, जोनाई गांव पंचायत के महासचिव मोइना पेगु, जोनाई प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार तथा असमिया प्रतिदिन के स्थानीय संवाददाता रोयल पेगु सहित महकमे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

Comment here