राज्य

केन्द्रीय विद्यालय पासीघाट में भी मनाया गया ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’

जोनाईः देश के अन्य भागों के साथ ही अरुणांचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिला स्थित केन्द्रीय विद्यालय पासीघाट में भी 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित योग शिविर में विद्यालय के शिक्षकगण के साथ ही कई छात्र-छात्राओं ने आनलाईन के जरिए इस योग शिविर में भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य राजेश […]

जोनाईः देश के अन्य भागों के साथ ही अरुणांचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिला स्थित केन्द्रीय विद्यालय पासीघाट में भी 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित योग शिविर में विद्यालय के शिक्षकगण के साथ ही कई छात्र-छात्राओं ने आनलाईन के जरिए इस योग शिविर में भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने योग के जरिए शरीर को रोगो से बचाकर चुस्त-दुरुस्त बनाने के संदर्भ में बताया। वहीं इस योग शिविर में विद्यालय के प्राथमिक शिक्षक अनिल कुमार ने योग महत्व के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के शिक्षक शशिकांत झा ने भी योग के कई आसनों का प्रदर्शन कर इससे होने वाले शारिरीर लाभ के बारे में बताया।  

इस योग शिविर में कक्षा नौवी के छात्र रोहित यादव, प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थी अराध्या, अनवित, अंश और आकृति ने आनलाईन के जरिए भाग लिया। जहां पर इन्हे योग करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। इस योग शिविर का संचालन स्नातक शिक्षक डॉ. हरीश कुमार वर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन टीजीटी शिक्षक निखिल कुमार ने किया।

Comment here