राज्य

‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ पर ‘जन सेवा’ ने किया चिकित्सकों को सम्मानित

लखीमपुर (असम): ‘नेशनल डाॅक्टर्स डे’ के उपलक्ष्य में उत्तर लखीमपुर की गैर सरकारी संस्था ‘जनसेवा’ ने नगर के कुछ ज्येष्ठ चिकित्सकों को उनके चेंबर, निवास स्थान और कार्यालय में जाकर मुलाकात कर चिकित्सक दिवस की बधाई एवं शुभेच्छा देते हुए उनके सुस्वास्थ्य की कामना की। दिन के 12 बजे लखीमपुर के शिशु विशेषज्ञ ज्येष्ठ चिकित्सक […]

लखीमपुर (असम): ‘नेशनल डाॅक्टर्स डे’ के उपलक्ष्य में उत्तर लखीमपुर की गैर सरकारी संस्था ‘जनसेवा’ ने नगर के कुछ ज्येष्ठ चिकित्सकों को उनके चेंबर, निवास स्थान और कार्यालय में जाकर मुलाकात कर चिकित्सक दिवस की बधाई एवं शुभेच्छा देते हुए उनके सुस्वास्थ्य की कामना की। दिन के 12 बजे लखीमपुर के शिशु विशेषज्ञ ज्येष्ठ चिकित्सक डॉ हेम चन्द्र बरुवा (अवकाश प्राप्त)अवकाश प्राप्त असामरिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ अभेद्य कुमार बुढ़ागोहाई (नाक कान गला विशेषज्ञ) डॉ खगेन्द्र नारायण दास (मेडिसिन विशेषज्ञ) और लखीमपुर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ निखिल काकोटी को मानपत्र और फूलाम गमछे से सम्मानित किया गया। सम्मान के इस कार्यक्रम में जन सेवा के सलाहकार देवेन्द्र कुमार पांडेय,अध्यक्ष राजेश मालपानी, सचिव प्रभात कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र साह और प्रचार सचिव रूप ज्योति दत्त ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Comment here