जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में महकमा प्रशासन के तरफ से आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। इस संदर्भ में महकमे के चक्राधिकारी ऋतु पल्लव बरुवा और महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास ने कहा पिछले सितंबर महीने में जोनाई चक्र अधिकारी कार्यालय से सूचना जारी किया गया था। साथ चक्र अधिकारी ने कहा कि रास्ते के दोनों तरफ संरक्षित भुमि है, जिस पर भविष्य पथमार्ग निर्माण कार्य भी चलाया जायेगा। साथ ही चक्र अधिकारी ने स्थानीय लोगों से पथमार्ग के जमीन को छोड़कर प्रतिष्ठान और घरों का निर्माण करने की अपील की।
जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से लेकर कुली गांव तक राष्ट्रीय राजमार्ग 515 के दोनों किनारों पर स्थित फुटपाथ, प्रतिष्ठानों के अस्थाई दुकानों ,घरों को हटाने का आदेश दिया गया था। इसके बाद आज से चक्र अधिकारी कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, लाट मण्डलों , जोनाई सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नेत्र कमल सैकिया , पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बल आदि सहित वरिष्ठ कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि महकमा प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। परंतु इसके बाद भी अतिक्रमण न हटाने के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके तहत जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से लेकर राकंपा तीन आली के विस्तृत अंचल के समीप कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान और फुटपाथों आदि तोड़ा गया ।इस अभियान का कई लोगों ने स्वागत किया तो कईयों के चेहरों पर साफ मायुसी देखी गई।
Comment here
You must be logged in to post a comment.