धेमाजीः असम में धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के डिजिटल मीडिया संघ के तत्वावधान में और समकंग पंचायत के सहयोग से पंचायत के विभिन्न अंचलों में कोविड महामारी से बचाव और वैक्सीनेशन के संदर्भ में एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम समकंग पंचायत के लामाजान के रंगमंच बिहुतली और मुरंगघर के प्रांगण में एक जागरूकता सभा का किया गया। जिसकी अध्यक्षता समकंग पंचायत के अध्यक्ष सुकुराम ब्रह्म ने किया। सभा का संचालन समकंग पंचायत के सचिव निमाई दास ने किया। सभा में डिजिटल मीडिया संघ के अध्यक्ष दिगंत पेगु, उपाध्यक्ष अमित कुम्बांग, सचिव पलाश मेदक, सांगठनिक सचिव सुरज पाण्डेय, कार्यकारिणी सदस्य अरुण ब्रह्म, बिना राम बसुमतारी, मोदो बसुमतारी, नवजर बसुमतारी, सौमाश्वर नार्जारी, महेश बसुमतारी, अकेन बसुमतारी, सुबीराम बसुमतारी आदि सहित कई संवाददाताओं ने सभा को संबोधित किया।
सभा में टीएमपीके के विजय नरह, अखिल असम भोजपुरी परिषद के सेंगाजान आंचलिक समिति के अध्यक्ष चंदन माझी और सचिव रोहित मल्लाह सहित विभिन्न दल संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कोरोना महामारी के दौरान लोगों से अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाकर रखने तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने और सरकारी दिशा निर्देशो को पालन करने की अपील की गई।
साथ ही कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होकर वैक्सीन लेने का अनुरोध किया गया। इसके पश्चात मिसामरा पंचायत के एक नम्बर बुढ़ा भगत प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एक जागरूकता सभा किया गया। जिसमें गांव बुढ़ा के और स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी लोगों से कोरोना महामारी से बचाव और वैक्सीनेशन पर विस्तार से चर्चा की गई।
Comment here
You must be logged in to post a comment.