जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के जोनाई फ्रांसिलियन इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल के विषय शिक्षक सतेन्द्र प्रसाद सिंह (33) पिछले रविवार से गायब थे। वहीं आज असम-अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र उड़ियामघाट के सियांग नदी के किनारे उनकी एआर 09ए6202 नंबर की होन्डा बाइक, कपडा़ और ड्राइविंग लाइसेंस सहित हेलमेट आदि बरामद किया गया। स्थानीय लोगों व गांव रक्षी वाहिनी ने कल से सुनसान स्थान पर बाइक खड़ी देखकर इसकी सूचना जोनाई सदर थाना को दिया। जोनाई सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नेत्र कमल सैकिया ने एसडीआरएफ के जवानों को लेकर उडियामघाट घटना पर पहुंच कर नदी में खोजबीन शुरू कर दिया। सियांग नदी में आपरेशन चलाया मगर समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार जानकारी नहीं मिली।
Comment here
You must be logged in to post a comment.