जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के साप्ताहिक बाजार में आज रविवार को मुफ्त मास्क वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें जोनाई महकमा प्रशासन, जोनाई प्रेस क्लब और असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद की जोनाई आंचलिक समिति ने संयुक्त रूप से जोनाई बाजार के साप्ताहिक बाजार में मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। महकमा प्रशासन के तरफ से जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकोती और महकमे के सार्किल आफिसर नैकिब सैयद बरुवा उपस्थित थे।
जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकोती ने कोविड-19 माहमारी के संदर्भ में कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने और साबुन से हाथ धोने का अनुरोध किया। साथ ही महकमाधिपति ने लोगों से बगैर काम के घर से बाहर नहीं निकलने का अपील की है। मुफ्त मास्क वितरण अनुष्ठान में असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद की केन्द्रीय समिति के कार्यकारिणी सदस्य नील कांत गोगोई, जोनाई आंचलिक समिति के अध्यक्ष खगेन डेका, सचिव सत्य हाजरिका, जिला समिति के सांगठनिक सचिव धीराज मिरी, जिला समिति के अध्यक्ष ज्ञान शर्मा ने कोविड-19 महामारी में सभी लोगों से सहयोग करने कि अपील की। इस मौके पर, जोनाई प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौतम पेगु, सचिव भाष्कर ज्योति तायेंग, देबेन तायुं , मनोज कुमार प्रजापति, करबी दलै, प्राणजीत दलै आदि कई सदस्य उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.