राज्य

जोनाई के व्यापारियों ने भी धूमधाम से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के जोनाई बाजार के  व्यवसायियों ने भी 72वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लाह के साथ मनाया। देशभक्ती गानों की धुन के साथ ही पूरे अंचल को व्यवसायियों द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। जोनाई बाजार के व्यवसायियों द्वारा मनाये गये स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जोनाई […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के जोनाई बाजार के  व्यवसायियों ने भी 72वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लाह के साथ मनाया। देशभक्ती गानों की धुन के साथ ही पूरे अंचल को व्यवसायियों द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। जोनाई बाजार के व्यवसायियों द्वारा मनाये गये स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जोनाई महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार कामान ने राष्ट्रीय झंडा फहराया।

झंडारोहण कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगो को मिठाईयां बांटी गई। इस अवसर पर व्यवसायी भरत सोरहिया, मनोज कुमार वर्मा, भीम उपध्याय, रहीम अली, राजु अंसारी, राहुल ठाकुर, जाकिर अली, ददन सोरहिया सहित कई वरिष्ठ व्यवसायी व गणमान्य व्यक्तिगण भी उपस्थित थे।

Comment here