राज्य

Crime News: मध्यप्रदेश में पत्रकार को गोलियों से भून डाला, पुत्र के सामने पिता की हत्या

पत्रकारों का रोको खून, जल्द बनाओ पत्रकार सुरक्षा कानून

राजगढ: देर रात मध्यप्रदेश के राजगढ में टीवी चैनल और हिन्दी दैनिक के पत्रकार, सलमान अली को बाइक सवार अपराधियों ने 9 वर्षीय पुत्र के समक्ष गोलियों से भून डाला। फाइरिंग की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गया। किसी ने पुलिस को भी फोन कर दिया।

पेट्रोलिंग पर तैनात सीडीसी अरविन्द कुमार सिंह घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे। अली को तुरंत अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रहा है। सलमान अली हिन्दी दैनिक दस्तक और न्यूज़ चैनल 27 के रिपोर्टर थे।

सनद रहे कि 9 फरवरी को कुछ अपराधी छुरा और तलवार के साथ समाचार दफ्तर में घुसकर इन पर जानलेवा हमला किया था। काफी समय तक इलाज में रहने के बाद ये स्वस्थ्य हुए थे। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन के लापरवाही के कारण इनकी मौत हो गई।

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एस एन श्याम, बिहार प्रेस मेन्स यूनियन (संबद्ध – आई एफ डब्ल्यू जे) के प्रदेश अध्यक्ष, अनमोल कुमार, महासचिव, राजकिशोर सिंह ने इस वारदात की तीखी भर्त्सना करते हुए मध्यप्रदेश सरकार से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और मृत पत्रकार के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इन संगठनों ने पत्रकारों का रोको खून, जल्द बनाओं, पत्रकार सुरक्षा कानून का भी नारा दिया।