जोनाईः असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्र धेमाजी जिला के जोनाई थानांतर्गत सिरामपुरीया गांव में पिछले 10 मई की देर रात सुभाश साहु नामक व्यवसायी से बंदुक दिखाकर रुपया मांगने और व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल करने वाले नकाबपोश बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिलने के साथ ही पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया है।
उक्त घटना के 24 घंटे के अंदर धेमाजी पुलिस ने सिमने छापरी थाना अधीन आटकपुर में अभियान चला कर एलडीसीएमएल के सदस्य गोबिंद पेगु, देवीराम पेगु, मानु पातिर, ब्रजेन दलै, विश्व दलै को पकडने में कामयाबी मिली। वहीं इस दल का मुखिया बानी कुमार कुम्बांग उर्फ याका ने पुलिस के देखकर फायरिंग कर दी और पुलिस द्वारा अपने बचाव में किये गये फायरिंग में बानी कुमार कुम्बांग उर्फ याका गंभीर रुप से घायल हो गया गया। जिसे ईलाज के लिये डेकापाम प्राथमिक चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस अभियान में पुलिस ने तीन रिवाल्वर तथा कारतूस बरामद किया है। साथ ही उक्त घटना में इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाईकिल और एक लाल रंग की कार (संख्या एएस 22ई6416) भी पुलिस ने बरामद की है।
आज जोनाई थाना परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें धेमाजी जिला पुलिस अधिक्षक डॉ. धनंजय पी. घनावत, जोनाई महकमा पुलिस अधिकारी ऋतुराज दलै, जोनाई थाना प्रभारी प्रसन्न सोनोवाल उपस्थित थे। इस संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए धेमाजी जिला पुलिस अधिक्षक डॉ. धनंजय पी. घन्नावट ने कहा कि मृतक बानी कुमार कुम्बांग उर्फ याका मयन्मार और बांग्लादेश में आतंकी प्रशिक्षण ले चुका था। साथ ही उनका कहना था कि असम के विभिन्न थाना सहित अरुणाचल प्रदेश में भी कई वारदातो को अंजाम देने की बात कही। वहीं धेमाजी जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ धनंजय पी घन्नावट ने कहा कि व्यवसायी साहू फिलहाल स्वस्थ हैं और उनका ईलाज चल रहा है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.