राज्य

सुन्दर लाल बहुगुणा की मौत पर केआरएसएस ने जताया शोक

लखीमपुर (असम): देश के विशिष्ट पर्यावरणविद, पद्मविभूषण और चिपको आन्दोलन, टिहरी बाँध आन्दोलन के मुख्य नेता सुन्दर लाल बहुगुणा की मौत पर कोच राजबंशी संग्राम समिति ने गहरा शोक जताया हैं। एक शोक वार्ता में केआरएसएस की केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष रूप ज्योति दत्त, लखीमपुर जिला समिति के भार प्राप्त सभापति विकाश दत्त, उपाध्यक्ष हेमंत कोच, […]

लखीमपुर (असम): देश के विशिष्ट पर्यावरणविद, पद्मविभूषण और चिपको आन्दोलन, टिहरी बाँध आन्दोलन के मुख्य नेता सुन्दर लाल बहुगुणा की मौत पर कोच राजबंशी संग्राम समिति ने गहरा शोक जताया हैं। एक शोक वार्ता में केआरएसएस की केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष रूप ज्योति दत्त, लखीमपुर जिला समिति के भार प्राप्त सभापति विकाश दत्त, उपाध्यक्ष हेमंत कोच, सचिव नितुल सैकिया और प्रचार सचिव भबा नन्द राजखोवा ने कहा है कि देश के ख्याति प्राप्त पर्यावरणविद, हिमालय के रक्षक पद्म विभूषण बहुगुणा की मृत्यु से देश ने एक महान हस्ती और पर्यावरण की दुनिया के एक है ताकतवर नेता खो दिया है। केआरएसएस के नेताओं ने स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की आत्मा की शांति व सद्गति की कामना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

 

Comment here