लखीमपुर: असम के भूमिपुत्र कोच राजबंशी जनगोष्ठी द्वारा अपने प्राप्य अधिकारों के लिए किये जा रहे आन्दोलन की समीक्षा,भावी रणनीति ,सांगठनिक मसले और असम की विभिन्न समस्याओं के समाधान के उपाय आदि कई विषयों पर चर्चा करने के उद्देश्य से गत 28 नवम्बर को बोंगाईगाँव पब्लिक लाइब्रेरी के सभागार में असम के शक्तिशाली युव छात्र संगठन कोच राजबंशी संग्राम समिति की केन्द्रीय समिति की एक महत्वपूर्ण सभा सम्पन्न हुई!
संस्था के सभापति अतुल रॉय की अध्यक्षता में समिति के पदाधिकारी ,कार्य निर्वाहक समिति के सदस्य ,राज्य के विभिन्न जिला समिति के अध्यक्ष व् सचिव तथा प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न सभा में ही लखीमपुर के कवि ,समाज संगठक तथा के आर एस एस के उपाध्यक्ष रूप ज्योति दत्त को संस्था की केन्द्रीय समिति के कार्याध्यक्ष पद के लिए चुना गया !साथ ही नारायण मेधी को उपाध्यक्ष ,,नितुल राजबंशी ,बिप्लव रॉय औररूपक रॉय को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई !प्रदीप दत्त को सांगठनिक सचिव की कमान सौपी गई १सभा ने रिंकूमणि बरुवा को सभानेत्री ,मृदुला बरा को कार्याध्यक्ष ,निहारबाला रॉय को साधारण संपादिका के पद के लिए चुनकर 21 सदस्यों की एक महिला समिति का भी गठन किया !सभा में कोच राजबंशी जन गोष्ठी की मांगों को लेकर आगामी 15 दिसम्बर को प्रत्येक जिला उपायुक्तो के जरिये मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजने ,जनवरी 2022 में बजट अधिवेशन के समय गुवाहाटी के लास्ट गेट पर तीन घंटे के लिये धरने पर बैठने का भी निर्णय लिया गया !
Comment here
You must be logged in to post a comment.