राज्य

जोनाई में लायंस क्लब का निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर आयोजन

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में शनिवार को जोनाई लायंस क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जोनाई बाजार स्थित मेडिक्योर ड्रग  हाउस फार्मेसी मे आयोजित निशुल्क दंत चिकित्सक डॉ ऋतुराज गुप्ता ने सुबह दस बजे से दोपहर के तीन बजे तक कुल 57 रोगियों की दांत संबंधित […]

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में शनिवार को जोनाई लायंस क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जोनाई बाजार स्थित मेडिक्योर ड्रग  हाउस फार्मेसी मे आयोजित निशुल्क दंत चिकित्सक डॉ ऋतुराज गुप्ता ने सुबह दस बजे से दोपहर के तीन बजे तक कुल 57 रोगियों की दांत संबंधित चिकित्सा किया। डॉ गुप्ता ने दंत रोगियों को दांतों को स्वच्छ रखने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही लोगों से पान गुटका, सादा आदि तम्बाकू जातीय सामाग्री सेवन से बचने के लिए कहा और प्रतिदिन रात को सोने से पहले ब्रस करने की अपील किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब आफ जोनाई के अध्यक्ष लायन पार्थ क्षेत्री, उपाध्यक्ष लायन पुरुषोत्तम गुप्ता, सदस्य क्रमश लायन प्रणव ताये , लायन मनोज वर्मा और पशु चिकित्सा लायन डॉ प्रकाश प्राण बोरा, राजु अंसारी आदि उपस्थित थे।

Comment here