लखीमपुरः जिले के जाने माने समाजसेवी, जन सेवा के अध्यक्ष लायंस क्लब इंटरनेशनल से 2017 मे कर्मयोगी पुरस्कार प्राप्त राजेश कुमार मालपानी को गत 17 अक्टूबर को जयपुर के ग्रांट सफारी होटल में सम्पन्न एक भव्य कार्यक्रम “माहेश्वरी एकता राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2021“ से अलंकृत किया गया। ”माहेश्वरी एकता“ (पत्रिका) द्वारा देश भर से सामाजिक कार्य करने वाले 32 लोगों का चयन किया गया था जिसमे असम से लखीमपुर के राजेश मालपानी भी शामिल हैं। मदन महाराजजी , महेश बैंक हैदराबाद के चेयरमैन रमेश बंग ,जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के प्राक्तन अध्यक्ष व् समाजसेवी सत्यनारायण काबरा ,आदि ने करतल दवानी के बीच मालपानी को दुपट्टा, स्मृति चिह्न (मोमेंटो ) और मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
राजेश मालपानी ने माहेश्वरी एकता के सम्पादक राजेश गीलरा को धन्यवाद देते हुए कहा कि यद्यपि उनकी कर्मभूमि असम रही है पर हलबी नगरी जयपुर में सम्मान प्राप्त कर उन्हें अतीव प्रसन्नता हुई है। इस सम्मान समारोह में उन्म्की धर्मपत्नी सरोज मालपानी भी उपस्थित थीं। राजेश गिल्ररा ने अपने वक्तव्य में कहा कि माहेश्वरी समाज के जो व्यक्ति मानव सेवा के विभिन्न प्रकल्पों का संचालन करते हैं ,समाज के गरीब तबके के लोगों की सेवा करते हैं ,उनकी शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्य करते हैं उन्हों लोगों में से इस पुरस्कार के लिए पात्र का चयन किया जाता है। संस्था का यह 14वां कार्यक्रम है !
उल्लेखनीय है कि राजेश मालपानी को लायंस क्लब इंटर नेशनल, माहेश्वरी सभा लखीमपुर ,पूर्वाेत्तर माहेश्वरी सभा ,असम साहित्य सभा ,कोच राजबंशी संग्राम समिति ,अखिल असम भोजपुरी परिषद् की लखीमपुर जिला समिति .शिशु शिक्षा समिति ,पूर्वाेत्तर जनजाति शिक्षा समिति सहित विभिन्न संस्था संगठनों ने सम्मानित कर इनके सामाजिक कार्यों को स्वीकृति प्रदान की है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.