जोनाईः धेमाजी जिले की पुलिस अधीक्षक कार्यलय के नजदीक गत 21 अगस्त को मरीढल कॉलेज की दो छात्रा पर कॉलेज के ग्रंथागार में कार्यरत रिंटू शर्मा नामक कर्मचारी ने जानलेवा हमला किया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने छात्राओं को रास्ते पर पटककर तेज धारदार हथियार से नंदिता सैकिया के सिर पर हमला किया था। नंदिता के सहेली काश्मीरी दत्त ने बीच-बचाव करने का प्रयास करते समय रिंटू शर्मा ने उस पर भी हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल छात्राओं को तत्काल इलाज के लिए धेमाजी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नंदिता के बेहतर इलाज के लिए डिब्रुगढ़ भेज दिया गया था। घटना के बाद हमलावर रिंटू शर्मा का घटनास्थल से सौ मीटर दूरी पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे गिरफ्तार किया था।
घटना के 4 दिन बाद नंदिता ने अस्पताल में आज दोपहर को जिंदगी और मौत के साथ लड़ते हुए दम तोड़ दिया। नंदिता की मौत का ख़बर फैलते ही राज्य के साथ धेमाजी जिले में शोक की लहर दौड़ गई। साथ ही मरीधल महाविद्यालय के प्रवक्ताओं ने भी शोक संतप्त परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.