राज्य

मायुम ने जिला प्रशासन के सहयोग से समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर मनाया अंतरराष्ट्रीय ज्येष्ठ नागरिक दिवस

लखीमपुरः अंतरराष्ट्रीय ज्येष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला प्रसाशन के सहयोग से समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर शाखा ने लखीमपुर जिले के बंगालमारा स्थित जागृति संम्मिलित उन्नयन केन्द्र मे जाकर ज्येष्ठ लोगों के बीच योगा सत्र का कार्यक्रम रखा, जिसमें सभी वृद्धजनों से योग करवाया गया। उसके पश्चात […]

लखीमपुरः अंतरराष्ट्रीय ज्येष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला प्रसाशन के सहयोग से समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर शाखा ने लखीमपुर जिले के बंगालमारा स्थित जागृति संम्मिलित उन्नयन केन्द्र मे जाकर ज्येष्ठ लोगों के बीच योगा सत्र का कार्यक्रम रखा, जिसमें सभी वृद्धजनों से योग करवाया गया। उसके पश्चात एक छोटी सी बच्ची ने अपने शानदार नृत्य से आश्रम मे रह रहे वृद्ध माता पिता (जिनकी संतान ने उन्हें अपने घर से निकाल दिया है) का मन मोह लिया और युवा मंच के सदस्यों द्वारा उन वृद्ध लोगों के बीच उनके कपड़े रखने के लिए चदर की 2 बड़ी संदूक प्रदान की गई। साथ ही उनके मनोरंजन के लिए उन्हें 2 रेडियो भी प्रदान किये गए। इसके अलावा सभी को 1-1 मिठाई का पैकेट दिया गया। इस नेक कार्य के लिए वहां के स्थानीय लोगों ने युवा मंच के सभी सदस्यों को सराहा। 

युवा मंच के इस कार्यक्रम मे शाखा अध्यक्ष अनुराग चाण्डक, सचिव आरव लखोटिया के अलावा उपाध्यक्ष जगदीश हेडा, स्वच्छ भारत के सयोंजक अनिल लद्धड़, व्यक्ति विकास सयोंजक विकाश महेश्वरी तथा कार्यकारिणी सदस्य सुमित मोहता भी उपस्थित थे।

Comment here