राज्य

सीमान्त चेतना मंच के सदस्यों ने सैनिकों को बांधी राखी

लखीमपुरः देश की सीमा की सुरक्षा करना हर देशवासी का प्रथम कर्तव्य है क्योकि सीमा देश माता के वस्त्र सदृश है। इसी बात को हृदयंगम कर देश के लिए कार्यरत सीमान्त चेतना मंच पूर्वाेत्तर की लखीमपुर नगर समिति के सदस्यों ने धेमाजी जिले के असम अरुणाचल प्रदेश के सीमान्त स्थल लिकाबाली के 56 इन्फेंट्री इंडियन […]

लखीमपुरः देश की सीमा की सुरक्षा करना हर देशवासी का प्रथम कर्तव्य है क्योकि सीमा देश माता के वस्त्र सदृश है। इसी बात को हृदयंगम कर देश के लिए कार्यरत सीमान्त चेतना मंच पूर्वाेत्तर की लखीमपुर नगर समिति के सदस्यों ने धेमाजी जिले के असम अरुणाचल प्रदेश के सीमान्त स्थल लिकाबाली के 56 इन्फेंट्री इंडियन आर्मी रेजिमेंट में रक्षाबंधन कार्य क्रम का आयोजन किया। सीमान्त चेतना मंच के सदस्यों ने देश की सुरक्षा का दायित्व निर्वहन कर रहे जवानों की कलाई को राखी से सजाकर देश प्रेम तथा भात्री प्रेम की एक अनुपम मिशाल  पेश की। जनरल कमांडिंग ऑफिसर के अधीनस्थ कैप्टेन द्वय क्रमशः मोहित सिन्धु और दीक्षा सिंह के नेत्रित्व में अपने परिवार परिजन से सुदूर कर्मरत जवानों को प्रेम और आदर के साथ राखी बांधे  जाने से उनके बीच एक पारिवारिक माहौल की सृष्टि हो गई। वृक्षारोपण के कार्य से समाप्त कार्यक्रम में सीमान्त चेतना मंच की उत्तर लखीमपुर नगर समिति के अध्यक्ष डॉ दिलीप झा, प्रचार सचिव मानस बरुवा, सेवा प्रमुख डिम्पी पारीक, सदस्य राजेश दत्त, गीतांजली सैकिया, सीमा पाण्डेय, अनन्या गगोई और त्रिनान्या गगोई ने कार्य क्रम के आयोजन में अपना योगदान दिया।

उल्लेखनीय है कि सीमान्त चेतना मंच् पूर्वाेत्तर के सौजन्य से और संस्था की नगर समिति के सचिव भव् बूढ़ागोहाई, संपादिका सुमित्रा दास, वित्त सचिव मुकेश जैन, रिपन दत्त, प्रणामी बरा, पल्लव शर्मा, जूनमणि सांगमाई, लचित दास और परिस्मिता दास सहित अन्यान्य सदस्यों के सहयोग से लखीमपुर जिले के असम पुलिस के तेरहवी बटालियन और असम अरुणाचल सीमान्त वर्ती क्षेत्र किमींन स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के शिविर  में भी रक्षाबंधन का आयोजन कर वहां के जवानों को भी राखी बांधी गई।

अनुसूचित जाति छात्र संस्था का उपायुक्त को ज्ञापन
अखिल असम अनुसूचित जाति छात्र संस्था की लखीमपुर जिला समिति के सचिव पार्थ दास ने जिला उपायुक्त से एक ज्ञापन के जरिये अम्बेडकर गृह को बेदखल कराये जाने का अनुरोध किया है। जिला उपायुक्त को दिए गए ज्ञापन में पार्थ दास ने कहा है कि के बी रोड के सनातन गाँव में और डी के रोड में कृषि अनुसन्धान केंद्र के निकट दो जगह अम्बेडकर गृह के नाम से असम सरकार ने जिस  योजना को स्वीकृति दी थी उसका मूल उद्देश्य था छात्र छात्राओं के लिए विश्राम गृह उपलब्ध करना। किन्तु एक जगह  सरकारी गोदाम गृह के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि दुसरी जगह पर भाजपा के एक सदस्य ने कब्ज़ा जमा रखा है। दास ने जिला उपायुक्त से इन दोनों स्थानों को दखल से मुक्त कराने का अनुरोध करते हुए कहा है कि यदि एक सप्ताह के अन्दर उपरोक्त दोनों स्थानों को दखल मुक्त नहीं कराया गया तो अनुसूचित जाति छात्र संस्था की लखीमपुर जिला समिति आन्दोलन करने के लिए विवश हो जाएगी। 

Comment here