
लखीमपुरः जिले के नौबोइचा विस क्षेत्र को महकमा का दर्जा दिए जाने की मांग और क्षेत्र के विकास के लिए सरकार और जिला प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को रख कर समस्या के समाधान की दिशा में काम करने के लिए गठित “नौबोइचा समाज उन्नयन और महकमा दाबी समिति“ के सचिव गिरीन्द्र प्रसाद उपाध्याय ने आज नार्थ लखीमपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस मीट में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लखीमपुर जिले का नौबोइचा विस क्षेत्र सभी क्षेत्रों में पिछरा क्षेत्र है। इसके उन्नयन के लिए एक हम लम्बे अरसे से सरकार और प्रशासन से आवेदन निवेदन करते आ रहे हैं पर परिणाम शून्य रहा है।
उपाध्याय ने कहा कि पिछले दिनों समिति ने लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद को 14 सूत्री मांगों को शामिल कर एक ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में महकमे का दर्जा दिए जाने की मांग को मांग को गण मांग बताते हुए नौबोइचा विस क्षेत्र को महकमे की स्वीकृति प्रदान करने, लखीमपुर जिले के संरक्षित वनांचल में अरुणचली लोगो द्वारा जबरन कब्ज़ा जमाये जाने को बंद कर असम की जमीन को मुक्त कराने, सिंगरा, पाभ, बोकानदी, मेनेहा, दिक्रंग और रंगा नदी द्वारा सर्जित भूस्खलन तथा बाढ़ को विज्ञानं सम्मत तरीके से रोकने, स्थानीय स्थायी बासिंदों को उनके कब्जे की जिस जमीन के लिए वे लगान दे रहे हैं उन्हें अग्राधिकार के आधार पर जमीन का पट्टा दिए जाने 15 नम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोलोहाट तीन आली से दोलोहाट बाजार तक जाने वाली सरक को विज्ञान सम्मत तरीके से दुहरा मार्ग बनाने, प्रस्तावित फतेहपुर के 10 बिस्तर युक्त प्राथमिक चिकित्सालय के निर्माण कार्य को तत्काल शुरू किये जाने, पर्याप्त आय वाले कथालपुखुरी रेल स्टशन पर नाहरलगुन दृतिनसुकिया ट्रेन के साथ ही भविष्य में चलने वाली सभी ट्रेनों के रूकने (स्टोपेज) की, फतेहपुर में आरक्षी चौकी स्थापित करने दोलोहाट बाजार को विज्ञानसम्मत तरीके से प्रतिष्ठित किये जाने, दीजू दृराम पुर बगीबिल ग्राम पंचायत और फूलबारी गाँव पंचायत होते हुए हारमती तक जानेवाले मार्ग पर सिंगरा नदी पर स्थायी पुल बनाने, लालुक नगर और बंगालमरा वाणिज्यिक केन्द्रों को नगर समिति के रूप में उन्नत किये जाने, नौबोइचा विस क्षेत्र में बी एड कॉलेज ,और कन्या महाविद्यालय खोलने, नौबोइचा विस क्षेत्र में कृषि महकमा और पशु पालन विभाग का महकमा कार्यालय खोलने और नौबोइचा तथा बंगालमरा पुलिस आउटपोस्ट को थाने में उन्नत किये जाने की मांग शामिल है। आज की इस प्रेस मीट में संस्था के सभापत्री देव प्रसाद काकोटी तथा कार्याध्यक्ष मुहम्मद अद्दुस सत्तार भी उपस्थित थे। ज्ञापन की प्रतिलिपि असम के मुख्य मंत्री, जल सम्पद मंत्री, वन मंत्री, लोक निर्माण विभाग के मंत्री, शिक्षा मंत्री, कृषि मंत्री, राजस्व विभाग के मंत्री, नौबोइचा के विधायक, जिले के उपायुक्त और आरक्षी अधीक्षक को भी दी गई है !

Comment here
You must be logged in to post a comment.