राज्य

धेमाजी में मानसिक रोग चिकित्सा शिविर सम्पन्न

जोनाईः धेमाजी जिले में दा एंट एनजीओ के वित्तीय सहयोग से और धेमाजी जिले के अर्थ समाजिक विकाश संस्था (सेडो) नामक एनजीओ  के सहयोग से रविवार को एक दिवसीय मानसिक रोग चिकत्सा शिविर का आयोजन सेडो के कोवाफला गांव के निजी कार्यालय में किया गया। जिसमे धेमाजी जिले के सेडो नामक एनजीओ के मानसिक रोग […]

जोनाईः धेमाजी जिले में दा एंट एनजीओ के वित्तीय सहयोग से और धेमाजी जिले के अर्थ समाजिक विकाश संस्था (सेडो) नामक एनजीओ  के सहयोग से रविवार को एक दिवसीय मानसिक रोग चिकत्सा शिविर का आयोजन सेडो के कोवाफला गांव के निजी कार्यालय में किया गया। जिसमे धेमाजी जिले के सेडो नामक एनजीओ के मानसिक रोग चिकित्सक डॉ निलेश मोहिते ने करीब डेढ़ सौ मानसिक रोगियों के स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया। जिसमे अर्थ समाजिक विकाश संस्था के मुख्य संचालक नब ज्योति दत्त और समन्वयक रुबुल दत्त ने कहा कि शुरुआत के दिनों में काफी परेशानियों सामना करना पड़ा था। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई दाता हमारे एनजीओ को सहयोग करना चाहते हैं तो खुले मन से सम्पर्क कर सकते हैं। 

मानसिक रोग चिकित्सा शिविर में करीब डेढ़ सौ रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दुसरी ओर नर्थ स्टार क्लब के मुख्य सलाहकार पार्थ क्षेत्री, अध्यक्ष नब ज्योति देवरी और सचिव प्रमोद पाव ने कहा है कि जोनाई महकमा में मानसिक रोग चिकित्सा शिविर सर्वप्रथम पिछले तीन अप्रैल को जोनाई के गांधी पथमार्ग के नर्थ स्टार क्लब के निजी कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया था। नार्थ स्टार क्लब के सहयोग से प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार अर्थात आगामी 6 अगस्त को नार्थ स्टार क्लब के निजी कार्यालय परिसर में मानसिक रोगी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Comment here