राज्य

मंत्री संजय किसान ने कोविड रोगियों की सुध ली

लखीमपुरः असम सरकार के चाय जन जाति उन्नयन, श्रम एवं नियुक्ति तथा लखीमपुर जिले के अभिभावक मंत्री संजय किसान ने आज सुबह 8.30 बजे लखीमपुर जिले के सर्किल ऑफिसर के कार्यालय का परिदर्शन किया और विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ सम्पन्न सभा में भाग लिया। इस सभा में लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद […]

लखीमपुरः असम सरकार के चाय जन जाति उन्नयन, श्रम एवं नियुक्ति तथा लखीमपुर जिले के अभिभावक मंत्री संजय किसान ने आज सुबह 8.30 बजे लखीमपुर जिले के सर्किल ऑफिसर के कार्यालय का परिदर्शन किया और विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ सम्पन्न सभा में भाग लिया। इस सभा में लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रदान बरुवा, लखीमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मानव डेका और जिला उपायुक्त सुमित सत्तावान उपथित थे। सभा में मंत्री ने लखीमपुर के सर्किल ऑफिसर को अपने राजस्व परिक्षेत्र के सरकारी भूमि औए लीलाबारी हवाई अड्डे के पास के नेफा कालोनी किस हालत में है, इसकी जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों का बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त बाढ़ पीड़ित पर्याप्त परिमाण में राहत प्राप्त कर सके और इस पर ध्यान देने का आह्वान किया।

इसके बाद मंत्री संजय किसान लखीमपुर मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर का परिदर्शन करने के साथ ही कोविड-19 के रोगियों के साथ मत विनिमय कर उनका हाल जाना और उन्हें दवा और उपयुक्त चिकित्सा मिल रही है या नहीं इसकी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से भी उनके अभाव अभियोग को भी सुना। मंत्री ने जोहिंग और कोयलामारी चाय बागन के दोनों कोविड सेंटर का परिदर्शन कर वहां के रोगियों से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि रोगियों को समय पर खाद्य सामग्री नहीं मिलती। मंत्री ने सर्किल ऑफिसर को दोनों केन्द्रों में समय पर उन्नत मानदंड की खाद्य सामग्री आपूर्ति करने का निर्देश दिया। देखा गया कि चाय बागान के किसी परिवार के मुखिया के संक्रमित हो जाने पर उस परिवार का अर्थोपार्जन का मार्ग बंद हो जाता है और परिवार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। मंत्री ने ऐसे परिवार को भी पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने का आदेश सर्किल ऑफिसर को दिया।

इसके पश्चात् जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सम्पन्न एक समीक्षा बैठक में मंत्री ने भाग लिया, जिसमें जिले के मुरब्बी अधिकारी उपस्थित थे। लखीमपुर के सांसद प्रदान बरुवा की अध्यक्षता में सम्पन्न इस दिशा पर्यालोचना सभा में राज्य सभा की सांसद रानी नरह, बिहपुरिया विधानसभा के विधायक अमिय कुमार भुइयां, लखीमपुर विस क्षेत्र के विधायक मानव डेका, नौबोइचा, धकुवाखना और धेमाजी विधान सभा के विधायकों के प्रतिनिधि, लखीमपुर जिला परिषद के सभापति, उप सभापति, आंचलिक पंचायत के सदस्य जिले के अतिरिक्त उपायुक्त, महकमाधिपति, सर्किल ऑफिसर, जिले के शीर्ष अधिकारी और खंड उन्नयन अधिकारी उपस्थित थे सभा में उपस्थित विधायकों अपने अपने विस क्षेत्र में राज्य व केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन से मंत्री को अवगत कराया। साथ ही जिला उपायुक्त का इस बात के लिए आह्वान किया कि वे सभी योजनाओं से सम्बंधित शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दें कि वे योजनाओं को सुचारू रूप से लागू कराएँ। जिला परिषद् के मुख्य कार्यवाही अधिकारी ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं, ब्यौरा और कोविड-19 की स्थिति के विषय में पॉवर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया। लखीमपुर और बिहपुरिया विस क्षेत्र के विधायक ने अपने-अपने विस क्षेत्र के विकास के विभिन्न पहलुओं को मंत्री के समक्ष रखा। मंत्री ने बाढ़ के समय सभी अधिकारियों से आपसी तालमेल के साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का आह्वान किया। अंत में उन्होंने कोरोना काल में सजग सतर्क रहते हुए जिले के चहुमुखी विकास के लिए सक्रियता के साथ समय से कम कर लखीमपुर जिले को सुन्दर और उन्नयन मुखी जिले के रूप में तब्दील करने का आह्वान किया।

Comment here

राज्य

मंत्री संजय किसान ने कोविड रोगियों की सुध ली

लखीमपुरः असम सरकार के चाय जन जाति उन्नयन, श्रम एवं नियुक्ति तथा लखीमपुर जिले के अभिभावक मंत्री संजय किसान ने आज सुबह 8.30 बजे लखीमपुर जिले के सर्किल ऑफिसर के कार्यालय का परिदर्शन किया और विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ सम्पन्न सभा में भाग लिया। इस सभा में लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद […]

लखीमपुरः असम सरकार के चाय जन जाति उन्नयन, श्रम एवं नियुक्ति तथा लखीमपुर जिले के अभिभावक मंत्री संजय किसान ने आज सुबह 8.30 बजे लखीमपुर जिले के सर्किल ऑफिसर के कार्यालय का परिदर्शन किया और विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ सम्पन्न सभा में भाग लिया। इस सभा में लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रदान बरुवा, लखीमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मानव डेका और जिला उपायुक्त सुमित सत्तावान उपथित थे। सभा में मंत्री ने लखीमपुर के सर्किल ऑफिसर को अपने राजस्व परिक्षेत्र के सरकारी भूमि औए लीलाबारी हवाई अड्डे के पास के नेफा कालोनी किस हालत में है, इसकी जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों का बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त बाढ़ पीड़ित पर्याप्त परिमाण में राहत प्राप्त कर सके और इस पर ध्यान देने का आह्वान किया।

Continue reading “मंत्री संजय किसान ने कोविड रोगियों की सुध ली”

Comment here