राज्य

कमलपुर की नारी शक्ति महिला समिति ने छोटे बच्चों को लेकर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया

जोनाई : धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के दो नंबर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के कमलपुर नारी शक्ति महिला समिति के तत्वावधान में रविवार को छोटे छोटे बच्चों को लेकर खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम जयगुरु मंदिर के खेल मैदान में आयोजन किया गया। उक्त सभा की अध्यक्षता जोनाई के एनके चैनल के पत्रकार सत्य हाजरिका ने […]

जोनाई : धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के दो नंबर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के कमलपुर नारी शक्ति महिला समिति के तत्वावधान में रविवार को छोटे छोटे बच्चों को लेकर खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम जयगुरु मंदिर के खेल मैदान में आयोजन किया गया। उक्त सभा की अध्यक्षता जोनाई के एनके चैनल के पत्रकार सत्य हाजरिका ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या कमलपुर नारी शक्ति महिला समिति के सचिव समीरन नेसा ने किया । उक्त सभा में आमंत्रित अतिथि के तौर पर आसाम टाॅक्स चैनल के पत्रकार अमित कुम्बांग , असम लाइव 24 के धेमाजी के संवाददाता कल्याण गोगोई , माई न्यूज के संवाददाता टुलटुल दत्त उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में कमलपुर नारी शक्ति के अध्यक्षा सकिना बेगम सहित कई स्थानीय लोगों ने सभा को संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम को असम के ओ मोर आपोनार देश गीत से शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय के छात्रों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता , फुटबॉल प्रतियोगिता और संगीत और नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

Comment here