राज्य

लखीमपुर जिले में कल से लागू होगा नया एसओपी, स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने दी जानकारी

लखीमपुरः राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने आज जिला उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एक प्रेस मीट में कल से लागू किये जाने वाले एसओपी (Standard operating procedure) से पत्रकारों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर विगत दिनों जो एसओपी जारी किया गया था, उसमें आम जनता का पूर्ण सहयोग और समर्थन मिला। जनता के सहयोग और प्रशासन के प्रयास से संक्रमण पर कुछ हद तक अंकुश लगा पाना संभव हुआ है। पर्यवेक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री ने आगामी कुछ दिनों के लिए कुछ निर्णय लिया है। राज्य में अंतरजिला यात्रा पूर्ववत बंद रहेगी। 

मंत्री ने कहा कि राज्य के 5 जिलों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन जिलो में से दो जिलों को यथावत रखा गया है, बाकी तीन जिलों में कुछ ढिलाई दी गई है। गोलाघट और लखीमपुर जिले को पूर्ण कन्टेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित किया गया है। इन दोनों जिलों में 24 घंटे का पूर्ण कर्फ्यू रहेगा। जोरहाट, शोणितपुर और विश्वनाथ जिले में कर्फ्यू में ढील दी गई है। इन जिलों में 1 बजे तक बाजार, दुकान आदि खुले रहेंगे। जोरहाट, शोणितपुर, विश्वनाथ, गोवालपारा और मरीगाँव में दिन के 2 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। नया एसओपी कल (28 जुलाई) सुबह 5 बजे से प्रभावी  होगा और अगली सूचना दिए जाने तक लागू रहेगा।

मंत्री महंत ने पत्रकारों को बताया कि अब तक राज्य के 1 करोड़ 22 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। राज्य के 18 साल से अधिक आयु के बाक़ी बचे  लोगों को अगस्त से सितम्बर के बीच वैक्सीन लगा दी जाएगी। टीकाकरण अभियान में सहयोग प्रदान करने के लिए मंत्री ने लोगों को धन्यवाद दिया और  कोविड-19 के नियमों का पूर्ण रूप से पालन कर राज्य को संक्रमण से मुक्त करने के कार्य में राज्य के जनसाधारण से सहयोग की कामना की।

Comment here