धेमाजीः जिले के सिसीबोरगांव राजस्व चक्र के अंतर्गत सिलापथार शहर के खोनामुख गांव में दिल्ली के गुंज के अर्थ के सहयोग से व जोनाई के अग्रणी स्वयंसेवी संगठन नार्थ स्टार क्लब की ओर से मजदूर तबके के करीब 100 परिवार के लोगों को मुफ्त में अति आवश्यक सामग्री वितरित किया गया। जोनाई महकमा के अग्रणी स्वयं सेवक संगठन नार्थ स्टार क्लब के सदस्यों ने सिसीबोरगांव राजस्व चक्र के अंतर्गत सिलापथार शहर से प्राय 15 किलोमीटर दूर स्थित और असम और अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र मालिनीपुर गांव पंचायत के दो नम्बर खोनामुख गांव के गरीब तथा मजदूर तबके के कुल 100 परिवारों के लोगों को चावल, दाल, चीनी और सब्जियां आदि राशन भेट किया।
इस अवसर पर सिसीबोरगांव राजस्व चक्र अधिकारी जात्तरा कांत कर्मकार, नार्थ स्टार क्लब के अध्यक्ष नब देवरी, सचिव प्रमोद पाव, जोनाई के सियांग लाइव चैनल के पत्रकार व कार्यकारिणी सदस्य सुरज पाण्डेय, समाज सेवक पार्थ क्षेत्री, रुपा क्षेत्री, हेमा थापा, सारीमाया सनम, फणीराज शर्मा आदि सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। साथ ही नार्थ स्टार क्लब एनजीओ ने कोरोना महामारी के दौरान सब्जी की खेती करने वाले किसानों की सब्जी बिक्री नहीं हो रही थी, जिसके लिये उक्त एनजीओ ने आगे बढ़कर इन किसानों से सब्जी खरीदी, जिससे इन किसानों के चेहरे पर हंसी की झलक साफ देखी जा रही थी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.