जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में मंगलवार को दिल्ली स्थित गूंज नामक स्वयं सेवक संगठन के वित्तीय सहयोग से और महकमे के अग्रणी एनजीओ नार्थ स्टार क्लब के बैनर तले महकमे के प्रायः आठ गांव के बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत समाग्री वितरित किया गया। नार्थ स्टार क्लब ने शांतिपुर, मालभोग, सोनवाल काठोनी, राभा काठोनी, सुतियासुक, सोनवालसुक, नंबर तीन और चार नंबर सिले गांव के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में प्राय 300 लोगों को अतिआवश्यक समाग्री वितरण किया गया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को चावल, दाल, चना, चीनी, मिठातेल, साबुन आदि वितरण किया गया। साथ ही नार्थ स्टार क्लब ने उपरोक्त गांव में मवैशियो के लिए कुल 400 परिवारों को प्रति परिवार 20 किलोग्राम धान की भूसी वितरण किया। इस वितरण कार्यक्रम के अवसर पर नार्थ स्टार क्लब के अध्यक्ष नव ज्योति देवरी, सचिव प्रमोद पाव और शिक्षक व क्लब के सलाहकार कलेश्वर पाव ने हिस्सा लिया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.