जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई थानांतर्गत बाहिर जोनाई में आज तड़के हुए भंयकर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गये। जानकारी के अनुसार जोनाई बाजार के आगम दलुंग गांव निवासी व समाज सेवक राम चंद्र बोरी (58) आज अपने पितृश्राद्ध कर्म करने तीन माईल नदी घाट गये हुए थे। जिसके बाद वह अपनी बोलेरो गाड़ी से वापस घर आ रहे थे। आते समय बाहिर जोनाई के समीप गाड़ी के नियंत्रण खोने पर एक पुल के रेलिंग में जोरदार टक्कर मारी, जिसमें घटना स्थल पर ही राम चंद्र बोरी की मौत हो गई। जबकि उक्त गाडी में सवार गोलाघाट जिला के आमटेंगा थाना अधिन बालिजान निवासी निरंजन पेगु और बोकाखात थाना अधिन पलाश गुड़ी निवासी बीनाकांत बोरी (65) गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हे उन्नत चिकित्सा के लिये डिब्रुगड़ चिकित्सालय में भेजा गया हैं। इस घटना के बाद जोनाई महकमा में शोक की लहर छाई हुई है। वहीं स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन शुरु कर दी है और मृतक के शव को पोस्टमार्टन के लिये धेमाजी जिला अस्पताल भेज दिया है।
राम चंद्र बोरी कि मृत्यु की घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्वोत्तर हिंदुस्तानी सम्मेलन की जोनाई शाखा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार साहू और सहसचिव मनोज कुमार वर्मा ने मृतक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना वयक्त करते हुए घायलों की अतिशीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.