जोनाईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाएगी भाजपा। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को देशभर में वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाने का आह्वान किया है। इसी कड़ी में धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के स्वास्थ्य विभाग विभिन्न भागों में तीस मेगा वैक्सीनेशन केम्प के जरिए करीब दस हजार लोगों को कोविड और को – वैकसीनेशन कार्यक्रम चलायेगी।
मेगा वैक्सीनेशन केम्प के संदर्भ में महकमाधिपति कार्यालय के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित किया गया। जिसमें सभा की अध्यक्षता महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी (आईएएस) ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या जोनाई महकमा के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान ने किया। सभा में मुरकंगसेलेक जनजाति विकास खंड अधिकारी ईश्वर प्रसन्न सुतिया, जोनाई सदर गांव पंचायत के अध्यक्ष जयंत बोरी , महासचिव मइना पेगु सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
सभा को संबोधित करते हुए महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान ने कहा पिछले दिनों 21 जून से 23 जून तक दो दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन केम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें महकमा के प्रायः 8000 लोगों को वैक्सीनेशन प्रदान किया गया था। मेगा वैक्सीनेशन केम्प के दौरान प्रथम खुराक लेने वाले लोगों से महकमा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दुसरी खुराक मेगा वैक्सीनेशन केम्प में ग्रहण करने का अनुरोध किया है। महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान ने कहा है 17 सितंबर को आयोजित होने वाले मेगा वैक्सीनेशन केम्प में शिक्षक सहित करीब तीन सौ कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। महकमा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय लोगों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मेगा वैक्सीनेशन केम्प को सफल बनाने की अपील किया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.