राज्य

जोनाई प्रशासन और नाबार्ड़ की ओर से जीवन-जीविका तथा उद्यमी कार्यक्रम का आयोजन

जोनाईः जोनाई महकमा प्रशासन के तत्वावधान में आज जोनाई टाउन क्लब में जीवन-जीविका तथा उद्यमी कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को मुरकंग सेलेक प्रोग्राम मैनेजर देवी दत्त गोस्वामी ने संचालित किया तथा सभा की उद्देश्य व्याख्या नाबार्ड के डीडीएम अम्लान रंजन तामुली ने किया। इस सभा में लखीमपुर के लोकसभा सांसद प्रदान बरुवा […]

जोनाईः जोनाई महकमा प्रशासन के तत्वावधान में आज जोनाई टाउन क्लब में जीवन-जीविका तथा उद्यमी कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को मुरकंग सेलेक प्रोग्राम मैनेजर देवी दत्त गोस्वामी ने संचालित किया तथा सभा की उद्देश्य व्याख्या नाबार्ड के डीडीएम अम्लान रंजन तामुली ने किया।

इस सभा में लखीमपुर के लोकसभा सांसद प्रदान बरुवा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। अपने संबोधन में बरुवा ने कहा कि असमिया जाति की जनजीवन तथा संस्कृति के साथ तामुल (सुपाड़ी) की संबंध ओतप्रोत रुप से भरा हुआ है और यह एक ग्रामीण अर्थनीति के विकास से जुडा हुआ हैं। लेकिन सिर्फ तामुल ही नहीं बल्कि उसके पेड़ के पत्ते से भी आर्थिक उपार्जन किया जा सकता हैं। जिसके लिये नाबार्ड़ की ओर से जीवन-जीविका तथा उद्यमी कार्यक्रम जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिसमें लोगो को तामुल के पेड़ के पत्ते से असानी से पर्यावरण के साथ मिल जाने वाले प्लेट की तैयारी के बारे में लोगो को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा हैं। तामुल के पेड़ के पत्ते से बने प्लेट का अन्तराष्ट्रीय बाजार में काफी मांग होने से साथ ही इससे उपार्जन की क्षमता भी अधिक होती हैं। इसलिये उन्होने सभी आत्मसहायक गुटों को इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने को कहा। साथ ही बरुवा ने बार्ड़ के अधिकारीयों का आभार व्यक्त किया।

इस सभा में महिलाओ की जीवन-जीविका के ऊपर धेमाजी जिला के उपायुक्त विजय भास्कर रेड्डी तथा जोनाई के महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने भी उपस्थित लोगो को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में मुरकंग सेलेक जनजाति विकास प्रखंड़ के  अधिकारी ईश्वर प्रसन्न सुतिया, भारतीय स्टेट बैंक की जोनाई शाखा के प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, धेमाजी जिला कार्यक्रम व्यावस्थापक स्वनज्योति गोहाईं ,मुरकंगसेलेक व्लाक बीएम एमयू मन्टेस्कु दलै सहित विभिन्न अंचलों के आत्म सहायक गुट के महिलाएं सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comment here