राज्य

80 साल से अधिक उम्र और दिव्यांगजनों को मिलेगी बैलेट पेपर से मतदान कि सुविधा

जोनाई: आगामी 27 मार्च को होने वाले प्रथम चरण की विधानसभा चुनाव के लिये 114 नम्बर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जोनाई चुनाव कार्यालय की ओर से आज 80 साल से अधिक उम्र और दिव्यांगजनों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान की व्यवस्था करने के लिये आज दस पोलिंग दल को […]

जोनाई: आगामी 27 मार्च को होने वाले प्रथम चरण की विधानसभा चुनाव के लिये 114 नम्बर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जोनाई चुनाव कार्यालय की ओर से आज 80 साल से अधिक उम्र और दिव्यांगजनों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान की व्यवस्था करने के लिये आज दस पोलिंग दल को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भागों में भेजा गया। जहां पर ये पोलिंग दल विभिन्न अंचलों में रहने वाले 80 साल से अधिक उम्र और दिव्यांगजनों को बैलेट पेपर से मतदान की व्यवस्था करायेंगे। उक्त दल को सरकार की ओर से जारी कोविड़ 19 की दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए रवाना किया गया। इस आशय की जानकारी महकमा सुचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौभिक भुयां ने एक विज्ञप्ति के जरिये दी हैं।

Comment here