राज्य

पीएम मोदी ने किया देवघर एयरपोर्ट व एम्स का उद्घाटन

नरेंद्र मोदी बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने

देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को बहु प्रतिक्षित देवघर एयरपोर्ट (Deoghar airport) का उद्घाटन किया। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने कोलकाता की फ्लाइट के लिए फ्लैग भी दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर जुटी लाखों की भीड़ ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर लगता था कि पूरा देवघर उमड़ पड़ा है।

इस क्रम में प्रधानमंत्री ने देवघर एम्स के नए 250 बेड के अस्पताल का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया। जिसके बाद वह सीधे बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के लिए प्रस्थान कर गए। जहां रास्ते में करबद्ध खड़ी भीड़ ने उनका भव्य स्वागत किया और वे गाड़ी पर खड़े होकर हाथ हिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार करते रहे।

प्रधानमंत्री ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर के गर्भ गृह में जाकर मनोकामना लिंग का दर्शन कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया और इसके साथ ही उन्होंने बाबा वैद्यनाथ का दर्शन करने वाले देश के प्रथम प्रधानमंत्री बनने का गौरव भी हासिल किया।

बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम सीधा देवघर कॉलेज स्थित सभा स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है।