लखीमपुर (असम): नार्थ लखीमपुर प्रेस क्लब के सदस्य तथा पूर्वांचल प्रहरी के स्थानीय संवाददाता राजेश राठी के साथ गत 8 जुलाई को कर्तव्यरत स्थिति में एक आरक्षी अधिकारी द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के मामले को लेकर अभी तक जिला प्रशासन और आरक्षी प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाने पर आज नार्थ लखीमपुर प्रेस क्लब में एक जरुरी सभा सम्पन्न हुई।
आज की इस सभा में पत्रकार के साथ आरक्षी अधिकारी द्वारा किये गए दुर्व्यवहार की प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने तीव्र निंदा की। सभा में यह निर्णय लिया गया कि यदि कल तक मामले को लेकर प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया तो नार्थ लखीमपुर प्रेस क्लब के सदस्य एक सप्ताह के लिए सभी तरह की सरकारी खबरों को प्रकाशन या प्रसारण के लिए भेजने के कार्य को बंद कर अपना प्रतिवाद व्यक्त करेंगे, साथ ही जिला पत्रकार संघ को विषय से अवगत करायेंगे। क्लब की तरफ से 24 घंटे के अन्दर यथोचित कदम उठाये जाने के लिए जिला उपायुक्त से अनुरोध किया गया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.