राज्य

जोनाई विधानसभा में मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के महकमाधिपति कार्यालय कक्ष में आज एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महकमा के कार्यवाही दण्डाधीश व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौविक भुंया और महकमा के चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर उपस्थित थे। महकमा के कार्यवाही दण्डाधीश व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौविक भुंया संवाददाताओं को […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के महकमाधिपति कार्यालय कक्ष में आज एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महकमा के कार्यवाही दण्डाधीश व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौविक भुंया और महकमा के चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर उपस्थित थे। महकमा के कार्यवाही दण्डाधीश व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौविक भुंया संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के नये दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना के लिए प्रति हाल में सात टेबुल लगाया जायेगा। जिसके लिए दो हाल तैयार किए गए हैं। जिसमें कुल 14 टेबल रखे जायेंगे। हर टेबल पर तीन अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। मतों कि गिनती 32 राउंड में की जाएगी।

वहीं मतगणना में तैनात किए गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों, उम्मीदवारों और एजेंट और स्थानीय संवाददाताओं को कम से कम 48 पहले के कोरोना पाजिटिव के प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है। साथ ही कहा कि दो मई को विजयी उम्मीदवार बाईक रैली अथवा विजय जुलुस नहीं निकाल सकते हैं।

उल्लेखनीय हैं कि आगामी दो मई को भाजपा की ओर से भुवन पेगु, कांग्रेस पार्टी से डॉ  हेमहरि प्रसन्न पेगु, राइजर दल से माधव मुसाहारी, असम जातीय परिषद से पुर्व विधायक फणिराम तायेंग,  जनता दल (यू) से भाग्य सुकरांग और महिला दल से भवानी बोडो के भाग्य का फैसला होगा।

Comment here

राज्य

जोनाई विधानसभा में मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के महकमाधिपति कार्यालय कक्ष में आज एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महकमा के कार्यवाही दण्डाधीश व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौविक भुंया और महकमा के चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर उपस्थित थे। महकमा के कार्यवाही दण्डाधीश व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौविक भुंया संवाददाताओं को […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के महकमाधिपति कार्यालय कक्ष में आज एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महकमा के कार्यवाही दण्डाधीश व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौविक भुंया और महकमा के चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर उपस्थित थे। महकमा के कार्यवाही दण्डाधीश व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौविक भुंया संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के नये दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना के लिए प्रति हाल में सात टेबुल लगाया जायेगा। जिसके लिए दो हाल तैयार किए गए हैं। जिसमें कुल 14 टेबल रखे जायेंगे। हर टेबल पर तीन अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। मतों कि गिनती 32 राउंड में की जाएगी।

Continue reading “जोनाई विधानसभा में मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन”

Comment here