
लखीमपुर (असम): जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की ताजा स्थिति, सुविधा और कोविड सेंटर आदि विषयों को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक संवाददाता संम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त गीताली दुवरा ने की। पत्रकार सम्मेलन में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ महेंद्र दास डी पी एम्, ड़ी एम् इ, एन एच एम् और जिले के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मंदिरा सायेंगीया उपस्थित थी।
जिले में संक्रमण की पोजिटीविटी दर 3.71 प्रतिशत हुई
लखीमपुर जिले में 1 अप्रैल से 10 जून 2021 के दौरान वायरस संक्रमण के कुल 4,471 मामले सामने आये हैं जिसमे कल के 110 ताजा मामले भी शामिल हैं। जिले में एक्टिव मामले 1,251 हैं। कुल 3,164 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। कुल पोजिटिव का रिकवरी दर 70.77 प्रतिशत है। आज 111 लोगों को संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पोजिटिव रेट 3.49 फीसदी है। आज के दिन का रिकवरी रेट 3.71 है। संक्रमितों में 50 साल से अधिक के उम्र के 15 व्यक्ति हैं। चिकित्सालय में 15 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि होम आइसोलेशन में 962 व्यक्ति हैं।
इसके अलावा लखीमपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, पंजाब होटल, बासुदेव कल्याण ट्रस्ट भवन, लखीमपुर बालिका महाविद्यालय, बिहपुरिया कॉलेज, नारायणपुर पोलीटेक्निक आदि में 289 लोगों का इलाज किया जा रहा है। आज कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। अब तक इस महामारी से 56 लोगों की जान जा चुकी है। मृत्यु की दर 1.25 फीसदी है।
आज 2,576 लोगों का रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिनमे 101 व्यक्ति पोजिटिव पाए गए हैं। कुल 392 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया, जिनमें 3 लोग पोजिटिव पाए गए। कंटेंमेंट जोन में 48 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। आज कुल 3,020 लोगो के नमूने परीक्षा के लिए लिए गए हैं। जिले में कंटेंमेंट जोन की संख्या 5 है।


Comment here
You must be logged in to post a comment.