राज्य

जोनाई में बाढ़ प्रभावितों को प्रशासन की ओर से वितरित की गई राहत सामग्री

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में पिछले दिनों से हो रहे प्रलयंकारी बाढ़ से प्रभावित कई गांवों में प्रशासन की तरफ से राहत कार्य किये जा रहे हैं। जोनाई महकमा के महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी (आईएएस) ने आज संवाददाताओं से कहा कि जोनाई महकमें में बाढ़ से कुल 17 गांवों  में काफी संख्या में […]

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में पिछले दिनों से हो रहे प्रलयंकारी बाढ़ से प्रभावित कई गांवों में प्रशासन की तरफ से राहत कार्य किये जा रहे हैं। जोनाई महकमा के महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी (आईएएस) ने आज संवाददाताओं से कहा कि जोनाई महकमें में बाढ़ से कुल 17 गांवों  में काफी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। साथ ही उन्होने कहा कि बाढ से बुरी तरह प्रभावित कबु छापोरी से अब तक 127 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया हैं। जिन्हे मुरकंग सेलेक बालिका विद्यालय में बनाये गए राहत शिविर में रखा गया हैं और राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को समुचित स्वास्थ्य की जांच की व्यवस्था के साथ ही राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा हैं। 

वहीं राहत शिविर में कोविड़-19 के दिशानिर्देशो का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया गया हैं। महकमाधिपति ने कहा कि कबुछापोरी में मवेशीयों के लिए चापर की आपूर्ति की गई है। मवेशियों को किसी तरह से खाद्य संकट न हो उसका भी ध्यान रखा जा रहा है। महकमाधिपति ने कहा कि 22 अगस्त से 30 अगस्त तक बाढ़ प्रभावित लोगो के बीच करीब 490 क्विंटल चावल, 91 क्विंटल दाल, 27 क्विंटल नमक  के साथ ही मास्क, हैंड़ सेनिटाईजर, सरसों तेल, मोबमती, साबुन, मच्छडदानी, ट्युबवेल, कम्बल, बाल्टी मग सहित अति आवश्यक समाग्री की आपूर्ती की गई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ प्रभावित लोगों को समय पर खाद्य समाग्री उपल्बध हो इसके लिये पूरी तरह से नजर रखी जा रही है।

Comment here