जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के माहमरा सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक के विदाई के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन सर्व शिक्षा अभियान मिशन कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता जोनाई प्राथमिक टेट उत्तीर्ण शिक्षक समाज के अध्यक्ष भुपेन बरुवा ने की। सभा की उद्देश्य व्याख्या जोनाई प्राथमिक टेट उत्तीर्ण शिक्षक समाज के सचिव लोहित फुकन ने किया।
उल्लेखनीय है कि लीला कांत टाये ने 18 फरवरी 1985 को रामधन सरकारी प्राथमिक विद्यालय से शिक्षादान शुरुआत किये थे। महमरा सरकारी प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के रूप में नियुक्त होने के बाद 36वर्षों तक शिक्षक के रूप में सेवा दिया । असम सरकार की ओर से सन् 2016 में लीला कांत टाये को श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया । अखिल असम प्राथमिक शिक्षक सम्मेलनी के जोनाई महकमा के अध्यक्ष पद पर सन् 2016 से अवकाश प्राप्त ग्रहण के समय तक असीन थे।
मुरकंग सेलेक शिक्षा खण्ड के प्राथमिक शिक्षा अधिकारी प्रेमानाथ दलै ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की बात कही। सेवानिवृत्त शिक्षक महमरा सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक के लीलाकांत टाये के विदाई सह सम्मान में बीइइओ प्रेमानाथ दलै ने शिक्षकों का आदर करते हुए शिक्षा के गुणात्मक विकास की कामना की। साथ ही बीइइओ ने कहा कि शिक्षक सम्मेलनी , टेट शिक्षक और नये नियुक्त टिय्यूटर को शिक्षक के नजरिए से देखते हैं।सम्मानित अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक लीला कांत टाये को शिक्षकों की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर मुरकंग सेलेक शिक्षा खण्ड के प्राथमिक शिक्षा विभाग के खण्ड मिशन समन्वयक (तथ्य व्यवस्थापक)मानस फुकन ,जोनाई मध्य अंग्रेजी शिक्षक संघ के ललित बोडो , जोनाई महकमा प्राथमिक शिक्षक सम्मेलनी के अध्यक्ष भवेश टाये ,जोनाई महकमा प्राथमिक शिक्षक सम्मेलनी के सचिव निपेन बुढ़ागोहांई, मुरकंगसेलेक शिक्षा खण्ड मिशन समन्वयक कार्यालय के ईडीपी हेमंत शर्मा , एकाउंटेंट दुलेश्वर पेगु , जोनाई महकमा प्राथमिक शिक्षक सम्मेलनी के पुर्व सचिव बर्नाली पेगु और शिक्षक कलेश्वर पाव ने सभा को संबोधित किया। विदाई समारोह में महकमे के विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों ने हिस्सा लिया।विद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्वागत गान और विदाई गीत की प्रस्तुति की गई।
Comment here
You must be logged in to post a comment.