लखीमपुरः दीपावली और काली पूजा के मद्दे नजर इसके चलते उद्भव होने वाले पर्यावरण प्रदूषण से प्राणियों पर पड़ने वाले कुप्रभाव के साथ-साथ असामाजिक तत्वों द्वारा आतिशबाजी की आड़ में किसी भी प्रकार के हादसे को अंजाम देने की संभावना को देखते हुए सम्पूर्ण जिले में फौजदारी कार्यविधि कानून की धारा 144 के तहत जिला दंड़ाधीश ने कुछ निषेधाज्ञा जारी की है। जिसके अनुसार उच्च ध्वनि युक्त पटाखे, बम आदि की बिक्री और इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। संध्या 8 बजे से रात के 10 बजे तक ही आतिशबाजी की जा सकेगी। दिन में आतिशबाजी करना कानूनन अपराध माना जायेगा। पर्यावरण तथा स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले बम, पटाखे आदि का व्यवहार नहीं किया जा सकेगा। धार्मिक स्थल, अदालत, चिकित्सालय आदि के निकट किसी प्रकार की आतिशबाजी नहीं की जा सकेगी। धारा 144 आज से लागू होगी और परवर्ती सूचना दिए जाने तक जारी रहेगी।
पूजा समितियों को करना होगा पालन
छठ पूजा को लेकर आज जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिले की छठ पूजा समितियों के साथ जिला प्रशासन की एक सभा बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला उपायुक्त सुमित सत्तावान ने की। जिला उपायुक्त ने कहा कि छठ पूजा में भी उन सभी नियमों का पालन करना होगा जो नियम दुर्गा पूजा के लिए तय किया गया था। पूजा स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा औए कोविड-19 की वैक्सिन लेने वाले लोग ही वहां प्रवेश कर सकेंगे। पूजा स्थल पर सभी लोगों को सामाजिक दूरत्व के नियम को सख्ती से पालन करंस ओगा। 65 साल से अधिक आयु के लोग और बच्चे पूजा स्थल पर नहीं जा सके इसे सुनिश्चित करना होगा। पूजा समितियों को स्वेच्छासेवकों की नियुक्ति करनी होगी।
इस बात का ध्यान रखना होगा कि पूजा स्थल पर लोगों का ज्यादा समागम न हो। जन स्वास्थ्य विभाग और अग्नि शमन विभाग की मदद से पूजा शुरू होने के पूर्व और समापन के उपरांत पूजा स्थल को सेनीताईज करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूजा स्थल पर आतिशबाजी, मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अस्थायी दुकान आदि खोलने को निषिद्ध किया गया है। वाहनों की जांच की जिम्मेदारी आरक्षी विभाग को दी गई है। विद्युत् विभाग को पूजा स्थल पर बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग को एक चिकित्सा दल और एम्बुलेंस पूजा स्थल पर रखने को कहा गया है। आपदा प्रबंधन विभाग को भी पूजा स्थल पर अपनी एक टीम रखने के लिए कहा गया है। लखीमपुर जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि पूजा समितियां प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमों का सख्ती से पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पूजा को सम्पन्न कराएंगी।
आज की इस सभा में अतिरिक्त उपायुक्त संजीव डोले व् मनोरमा मोरांग, आरक्षी उप अधीक्षक नित्य नन्द चुटिया, जिले के सह आयुक्त, सर्किल ऑफिसर, पौर सभा के कार्यवाही अधिकारी, स्वास्थ्य जन संयोग, जनस्वास्थ्य, अग्नि शमन, विद्युत् और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ छठ पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव और सदस्य उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.