राज्य

समाजसेवी मालपानी की सुपुत्री के प्रथम जन्मदिवस पर लखीमपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित

लखीमपुर (असम): लखीमपुर के जाने-माने व्यवसायी तथा समाजसेवी राजेश मालपानी और सौरभ ज्योति मालपानी की सुपुत्री हृदया मालपानी के प्रथम जन्म दिन के उपलक्ष्य में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित सरस्वती विद्यापीठ ओहट बागान लालुक में मारवाड़ी सम्मेलन मंडल हिंदीभाषी विकास समिति और जन सेवा के सहयोग से कल 16 नवम्बर को एक विशेष कार्यक्रम […]

लखीमपुर (असम): लखीमपुर के जाने-माने व्यवसायी तथा समाजसेवी राजेश मालपानी और सौरभ ज्योति मालपानी की सुपुत्री हृदया मालपानी के प्रथम जन्म दिन के उपलक्ष्य में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित सरस्वती विद्यापीठ ओहट बागान लालुक में मारवाड़ी सम्मेलन मंडल हिंदीभाषी विकास समिति और जन सेवा के सहयोग से कल 16 नवम्बर को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मालपानी परिवार द्वारा प्रदत्त वित्तीय सहयोग से विद्यालय के छात्र छात्राओं में स्वेटर ,फल और बिस्कुट वितरित किया गया।सांगठन त्रय -मारवाड़ी सम्मेलन मंडल ग, हिंदी भाषी विकास परिषद और जनसेवा उत्तर लखीमपुर के द्वारा संपन्न इस कार्यक्रम का दीप जलाकर नारायणपुर संकुल के संकुल प्रमुख विनोद कृष्ण शर्मा ,हिंदी भाषी विकास परिषद के राज्यिक सदस्य रंजन कुमार सिंह और मारवाड़ी सम्मेलन लखीमपुर के सभापति बलवान शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया। 

सभा को संबोधित करते हुए विनोद कृष्ण ने इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मालपानी जी ने समाज के सामने एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है।उन्होंने राजेश मालपानी के रक्तदान के रिकॉर्ड के बारे में सभा को अवगत कराया करतल ध्वनि के बीच श्री मालपानी ने कहा की भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस सप्ताह के दौरान वनवासी बंधुओं के बीच यह कार्य करने में उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है ।समाज के प्रति सभी को अपना दायित्व निभाना चाहिए ।पार्टी में पैसा  खर्चा ना करके इस तरह के कार्य करके  पिछड़े हुए लोगों के बीच में जाकर  उन्हें अपनाना चाहिए  ताकि वे देश की धारा से जुड़ सकें ।उन्होंने सभा को बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ने इस वर्ष स्कूल को ₹50000 की सामग्री व नगद राशि देकर समाज के प्रति अपना दायित्व निभाया है वही वनवासी आश्रम महिला समिति भी मकर सक्रांति पर अर्थ संग्रह करके वनवासी बंधुओं के लिए कार्य करती रहती है। 

हिंदी भाषा विकास  परिषद के राज्यिक सदस्य रंजन सिंह ने इस कार्यक्रम की खुले मन से प्रशंसा की और कहा कि इस तरह का कार्य सभी लोगो द्वारा करने से समाज का पिछड़ा वर्ग काफी लाभान्वित होगा ।सरस्वती विद्यापीठ के छात्र छात्राओं ने सामूहिक गाना सुना कर सभी का दिल जीत लिया ।ध्यान रहे कि इस स्कूल में चाय बागान में काम करने वाले श्रमिक के बच्चे ही पढ़ते हैं व संस्कार लाभ प्राप्त  करते हैं श्रीमती ज्योति मालपानी ने अपने उद्बोधन में कहा की परिवार की पृष्ठभूमि को देखकर ही पार्टी कर अनावश्यक खर्चा करने के बजाय समाज के लिए कुछ करने का सीखा है ध्यान रहे की हृदया के जन्मदिन के उपलक्ष में गत वर्ष दीजू बागान के छात्रों के बीच स्कूल यूनिफार्म वह पठन सामग्री दी गई और हृदया को जितने भी रुपए जन्म के उपलक्ष में मिले थे वे गत  22 जून को कोविड-19 के रोगियों की सहायता के लिए असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा को नारायणपुर में उसके माता पिता ने दे दिया था जिसके लिए मुख्यमंत्री महोदय ने हृदय से आभार जताया था।

सभा में सभी छात्र छात्राओं को स्वेटर व आचार्य को जैकेट ब स्वेटर दिए गए। सभी छात्र छात्राओं  के चेहरे पर एक अलग खुशी दिखाई दे रही थी। सभा में जनसेवा के सचिव छत्रपति गुप्ता मारवाड़ी सम्मेलन के राज्यिक सदस्य भी लखीमपुर जिला सचिव राजकुमार सराफ  मारवाड़ी महिला मंच की सह सचिव संगीता पटवारी मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यकारिणी सदस्य सक्रिय कार्यकर्ता देव आनंद शर्मा कोच राजवंशी छात्र संघ  राजिक सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता रूप ज्योति दत्त ,मारवाड़ी सम्मेलन उत्तर लखीमपुर के उपसभापति श्री नरेश दिनोदिया  उपस्थित थे सभा में स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुरवा ने सभी अतिथियों का हृदय से धन्यवाद देते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।

Comment here