
जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा स्वास्थ्य अधिकारी व खण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉः किशोर कुमार कामान ने मंगलवार को महकमे के कोविड-19 की परिस्थिति और वैक्सीनेशन के बारे में से जानकारी दी। डॉ. कामान ने कहा कि महकमे में कुल दो कोविड सेंटर बनाया गया है। जिसमें कोविड केयर सेंटर जोनाई हायर सेकंडरी स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल और जोनाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड सेंटर बनाया गया है। जोनाई हायर सेकेंडरी स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में कुल 40 कोरोना पिड़ित चिकित्साधीन है और 4 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जिसमें छह गर्भवती महिला शामिल है। इस केन्द्र में 12 वर्ष से कम के आयु के 9 बच्चों को रखा गया है। वहीं सीएचसी में कुल 60 लोगों को रखा गया था। जिसमें से 32 लोगों को छुट्टी दे दी गई है और 25 लोग अभी भी चिकित्साधीन है और दो लोगों को रेफर किया जा चुका है।
महकमे में कुल रेपिड एंटीजन टेस्ट 44,436 किया गया है, जिसमें 551 व्यक्ति पाॅजिटिव पाये गये। उनमें से 445 को छुट्टी दे दी गई है। अभी भी जिले में 94 एक्टिव कस हैं। वहीं दो लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है। महकमे में मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन और रुकसिन में दो स्थानों पर कोरोना टेस्ट सेंटर बनाया गया है। वैक्सीनेशन के क्षेत्र में प्रथम खुराक के रूप में 43,070 लोगों को और द्वितीय खुराक के रूप में 6,565 लोगों को दिया गया है। वहीं महकमे में कुल 49,435 लोगों को टीका दिया गया है।

Comment here
You must be logged in to post a comment.