लखीमपुर (असम): आज रविवार को जूम के माध्यम से लांयन्स क्लब लखीमपुर, लखीमपुर प्रेरणा व बान्दरदेवा क्लब के 2021-22 वर्ष के लिए गठित कार्यकारिणी के सदस्यों को पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ अनिमेष बरुआ ने शपंथ ग्रहण करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखीमपुर क्लब के अध्यक्ष राज चौधरी ने की। स्वागत भाषण में राज चौधरी ने नयी टीम को बधाई देते हुए जिला गवर्नर सहित सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया। जिला गवर्नर का परिचय लायन मनोज भारद्वाज ने किया।
डॉ अनिमेष बरुआ ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में तीनों कलब की सक्रियता पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए लंखीमपुर कलब से डा. उपेन्द्र नाथ दत्ता, लंखीमपुर प्रेरणा से जया गोगोई व बांदरदेवा से ओमप्रकाश पचार व उनकी टीम को शपथ पाठ करवाया। प्रेरणा क्लब से सात, लंखीमपुर क्लब से एक व बादरदेवा क्लब से दो नये सदस्यों को शपथ पाठ करवाया गया। डा. उपेन्द्र नाथ दत्त ने अपने सम्बोधन में काफ़ी अंतराल के बाद उन पर विश्वास कर एक बार फिर से अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी देने पर सभी के सहयोग की कामना की।
राज चौधरी के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष डा. दत्ता ने सभा विसर्जन की घोषणा की।
Comment here
You must be logged in to post a comment.