जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के महमरा प्राथमिक विद्यालय के प्रतिष्ठापक तथा अवकाश प्राप्त प्रधान शिक्षक गणेश चंद्र मिरी (गांधी) कि हृदय गति रुकने से अरुणांचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के रुकसिन के एक व्यक्तिगत नर्सिंग होम में आज सुबह साढ़े सात बजे मौत हो गई।
श्रीमिरी की मृत्यु से अंचल में शोक कि लहर छा गई। 16 अप्रैल 1921 में जन्मे गणेश चंद्र मिरी मुरकंगसेलेक फैक्ट्री एमई स्कूल में सातवीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण किए थे और सन 1953 में महमरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में सेवा योगदान किया। वे सन् 1985 में प्राथमिक शिक्षक भर्ती समिति के सदस्य भी रहे। वहीं श्री मिरी ने 16 अप्रैल 1991 में महमरा प्राथमिक विद्यालय से अवकाश ग्रहण किया।
जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य ताकाब चंद्र मेदक स्मृति न्यास द्वारा इस वर्ष महाप्रयान उपाधि से नवाजा गया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.